IND vs AUS: बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज जीतने के लिए खेला सबसे बड़ा दांव, रोहित शर्मा के साथ मिलकर बनाया नया प्लान

By Adeeba Siddiqui On January 27th, 2023
IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फरवरी में खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज दोनो टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को इस सीरीज को कितना होगा. सीरीज का आगाज फरवरी 9 से होगा और पहला मैच नागपुर में खेला जाना है. वहीं अब इस अहम सीरीज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय लिया है.

बीसीसीआई का अहम फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में वनडे सीरीज का अंत हुआ है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज और इनके साथ ही सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम से बाहर कुछ समय के लिए आराम पर हैं. लेकिन मीडिया के हवाले से मिली जानकारी की मानें तो इन खिलाड़ियों के ब्रेक के पीछे की असली वजह है बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया गया कैंप.

दरअसल खबरें हैं की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भारत की टेस्ट सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने मुंबई में आयोजित किए गए इस शॉर्ट कैंप में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है. इस कैंप के लिए इन खिलाड़ियों के नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले 4 से 5 दिनों के लिए इस शॉर्ट कैंप के लिए मुंबई में मौजूद रहेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के किए भी शॉर्ट कैंप का आयोजन किया जाएगा, और ये बैंगलोर में आयोजित होगा.

अधिकारी के हवाले से मिला सूचना

बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बारे में पूरी सूचना दी और बताया है की,

‘रोहित और टेस्ट खिलाड़ी सीरीज से पहले मुंबई में इकट्ठा होंगे. उनका राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में एक शिविर होगा. राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म करने के बाद टीम से जुड़ेंगे. यह एक फिटनेस कैंप है, लेकिन टेस्ट सीरीज खेलने से पहले, यह लाल गेंद से अभ्यास करने का एक अच्छा अवसर होगा.’

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, अहमदाबाद

IND vs AUS: पहले 2 टेस्ट मैचों की भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Tags: IND vs AUS, बीसीसीआई, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,