IND vs AUS: मैन ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल ने खोले अपने सफलता के राज़, बताया पावरप्ले में क्या होती हैं उनकी रणनीति

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद अक्षर पटेल ने खोले अपने सफलता के राज़, बताया पावरप्ले में कैसी होती हैं रणनीति

अक्षर पटेलः  भारत और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आ 25 सिंतबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद (RAJIV GANDHI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7 बजे से खेला जा रहा था। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे।

भारतीय टीम ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के शानदार खेल के चलते भारतीय टीम ने 6 विकटों की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। भारत ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया हैं। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन में दिखें हैं जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया हैं।

मैन ऑफ दी सीरीज बनने पर अक्षर पटेल ने कहा-

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (AXAR PATEL)  जिनके लिए यह सीरीज किसी सपने से कम नहीं रही हैं। इस पूरी सीरीज के दौरान अक्षर ने गेंदबाजी यूनिट को अपने कंधों में लेते दिखे हैं। भारत के टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल रिद्दम से बाहर दिखें। अक्षर की अटैकिंग गेंदबाजी ने भारत को मजूत पक्ष में रखा।

पूरी सीरीज के दौरान 8 विकेट अपने नाम करने और शानदार खेल दिखाने के लिए अक्षर को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में अक्षर पटेल ने कहा-

“जब आप अच्छा करते हैं और टीम सीरीज जीतती है, मैन ऑफ द सीरीज मिलता हैं  तो बहुत अच्छा लगता है। मैं पावरप्ले में जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता हूं उसके साथ खुद को वापस करने की कोशिश करता हूं और भले ही बल्लेबाज मुझे पीछे ले जाए।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर से बढ़ी उम्मीदें

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)  के रिप्लेसमेंट से टीम में जगह बनाने वाले अक्षर आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं। एशिया कप के दौरान अक्षर ने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें रविंद्र जडेजा की जगह मिली हैं। अक्षर का जिस तरह प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसा ही रहा तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर बनते हुए नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल भारत के लिए बड़े और अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं। उनकी गेंदबाजी का लुत्फ तो टीम उठाएगी ही लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में थोड़े ऊपरी क्रम के लिए भी टीम तैयार करते हुए नजर आएगी। अक्षर के प्रदर्शन ने टीम की उम्मीदों को बढ़ा दिया हैं।

Tags: अक्षर पटेल, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम,
Exit mobile version