IND vs AUS: भारत दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की खास तैयारी, नागपुर टेस्ट मैच के लिए बैंगलोर पंहुचे

By Adeeba Siddiqui On February 1st, 2023
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. दोनो टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए दोनो टीमें जम कर मेहनत कर रही हैं. वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें अपनी अपनी मजबूत स्क्वाड के साथ तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने किया सफर

ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज 9 फरवरी से होगा. वहीं इस सीरीज का आयोजन भारत में होगा इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आने वाली हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज एस्टन आगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसके माध्यम से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस दौरे की सूचना दी है.

एस्टन ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें उनके साथ मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और मिशेल स्वेपसन नजर आ रहे हैं. भारत के इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज के लिए खास तैयारी कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में सीरीज से पहले नागपुर और बैंगलोर में प्रैक्टिस करेगी.

मार्नस लाबुशेन ने पैक किए कॉफी बैग

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन के साथ साथ कई सारे युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार भारत के दौरे पर आ रही हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी के साथ भारत की जमीन पर उतरने वाले हैं. आपको बता दें की इन खिलाड़ियों ने अपने अपने क्रिकेट किट के साथ साथ कई सारे कॉफी के पैकेट्स भी लिए हैं.

इसकी जानकारी इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए दी. साथ ही इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बस कुछ किलो कॉफी भी अपने रास्ते पर है.’

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.

Tags: IND vs AUS, पैट कमिंस, मार्नस लाबुशेन,