IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का शक्ति प्रदर्शन! रोहित शर्मा की तूफानी कप्तानी पारी से टीम इंडिया 6 विकेट से जीती

By Akash Ranjan On September 23rd, 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur) में खेला गया। बारिश की वजह से मैच 8-8 ओवरों का खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाये। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, 8 ओवर में 90/5

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में टीम ने दो विकेट गंवाए। अक्षर पटेल के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने कैमरन ग्रीन का कैच छोड़ा था। इसके बाद तीसरी गेंद पर भरपाई करते हुए ग्रीन को रनआउट कराया। ग्रीन चार गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके।

चौथे ओवर में अक्षर पटेल फिर गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने टिम डेविड को ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। डेविड तीन गेंदों में दो रन बना सके। हालांकि, अक्षर हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मैक्सवेल और डेविड को आउट किया।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में कप्तान एरॉन फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिंच 15 गेंदों में 31 रन बना सके। चार विकेट गिर जाने के बाद मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई। स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वेड 20 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

अपनी पारी में वेड ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, स्मिथ पांच गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अक्षर पटेलव ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, बुमराह ने दो ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 10 रन और युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में 12 रन लुटाए। हर्षल पटेल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने दो ओवर में 32 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं मिला।

भारत की पारी, 7.2ओवर में 92/4

8 ओवर में 91 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरूआत ज़बरदस्त रही। पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 20 रन बनाये। रोहित ने 2 और राहुल ने एक छक्का लगाया। दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और महज 9 रन ही दिए। तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा केएल राहुल 6 गेंदों पर 10 रन बना कर क्लीन बोल्ड हुए, इस ओवर से भारत को 11 रन आये।

तीसरे नंबर पर विराट कोहली आये और आते ही रोहित शर्मा को स्ट्राइक देने का काम किया। चौथे ओवर से टीम इंडिया को 10 रन मिले। पांचवें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा विराट कोहली 6 गेंदों पर 11 रन बना कर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद मैदान पर आये सूर्यकुमार यादव। यादव पहली गेंद पर ही चलता हुए, खाता भी नहीं खोल पाए। पांचवें ओवर से भारत को मात्र 7 रन ही मिले।

छठे ओवर से टीम इंडिया को 11 से मिले, कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाया। सांतवें ओवर में हार्दिक पंड्या 9 गेंदों पर 9 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने दिनेश कार्तिक आये। आखिरी ओवर में भारत को 9 रन चाहिए थे।दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया।

दूसरी गेंद पार चौका जड़ दिया। इसी के साथ भारत ने दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीत लिया। अब सीरीज हुई 1-1 से बराबर। अब 25 तारीख को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जायेगा और जो उस मैच को जीतेगा वो सीरीज जीत जायेगा।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया, विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन,