IND vs AUS 2022: भारत दौरे के ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भरी उड़ान! दिखेगा वर्ल्ड कप का ट्रेलर, जानें कब कहाँ और FREE में देख सकते हैं LIVE मैच

By Akash Ranjan On September 15th, 2022
IND vs AUS 2022: भारत दौरे के ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भरी उड़ान! दिखेगा वर्ल्ड कप का ट्रेलर, जानें कब कहाँ और FREE में देख सकते हैं LIVE मैच

भारत दौरे (Australia Tour of India 2022) के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Team) अपने देश से रवाना हो चुकी है और 3 मैचों की टी20 सीरीज  (T20I Series) के लिए कंगारू टीम का भी ऐलान हो चुका है। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तैयारी कर चुकी हैं। एक लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कर रही है।

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) अपनी सरजमीं पर मेहमान टीम को हराकर उन्हें वापस विदेश रवाना करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, “इंडिया की तरफ।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का पूरा शेड्यूल

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज़ की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है। सीरीज़ में कुल तीन टी20 मैच खेले जाने है। सीरीज़ का पहला मैच 20 सितंबर, मंगलवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडिमय, मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 23 सितंबर, शुक्रवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज़ का आखिरी मैच 25 सितंबर, रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच कैसे देख पाएंगे लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज़ के तीनों मैचों को टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आवाला ये सारे मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव प्रसारित किए जाएंगे। वहीं, इन मैचों को मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको डिज़्नी प्लस हॉटस्टार लॉगइन करना पड़ेगा।

सीरीज़ के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की टीम– एरोन फिंच (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा।

Tags: पैट कमिंस, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम,