Ind vs Aus: भारत के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच में कुछ ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, कप्तान फिंच मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को देंगे मौका

By Akash Ranjan On September 19th, 2022
Ind vs Aus: भारत के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच में कुछ ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, कप्तान फिंच मुंबई इंडियन के इस खिलाडी को देंगे मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार यानी 20 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। ख़ास बात है कि मोहाली में टीम इंडिया (Team India) कभी हारी नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम को बिलकुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे में मुकाबला टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते है भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया किसका पलड़ा है भारी?

25वीं बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में आमने सामने होगी। इससे पहले हुए मुकाबलों में 13 बार भारत और 9 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। मोहाली में भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा है, इससे पहले दोनों के बीच यहां एकमात्र मैच 2016 में खेला गया था। तब भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उस मैच में विराट ने नाबाद 82 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भी यहां एक मैच जीता है। उसने 2016 में न्यूजीलैंड को यहां शिकस्त दी थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में मुंबई इंडियन के खिलाडी को मिलेगा मौका

बीते कुछ महीनो से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने बल्लेबाज़ी क्रम से संतुस्ट नहीं है, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहली भारत के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिलेगा। हाल के दिनों में, वे लगातार स्कोरबोर्ड पर 160 से अधिक स्कोर पोस्ट करने में असमर्थ रहे हैं। एरोन फिंच (Aron Finch) नहीं चल रहे हैं और इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (Tim David) को शामिल किया है और उनके शामिल होने से उनकी अंतिम समस्या का समाधान होना चाहिए।

भारत के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन।

Tags: टी20 सीरीज, प्लेइंग XI, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,