IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी उम्मीद मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए अहम मैच की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On September 8th, 2022

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 का पांचवां मुकाबला 8 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जायेगा। सुपर 4 में अफ़ग़निस्तान ने अब तक एक मुकाबला खेला है जहाँ श्रीलंका ने अफ़ग़ान टीम को 4 विकेट से हराया था तो वहीं, टीम इंडिया ने सुपर 4 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और इन दोनों में भारत को करारी मात मिली है।

पहले पाकिस्तान के हाथों और इसके बाद श्रीलंका से। ऐसे में भारतीय टीम फ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर ही हो चुकी है। मतलब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर लेती है तो इस बात की उम्मीद है कि रोहित एंड कम्पनी के लिए फ़ाइनल में जगह बनाने की गुंजाईश है। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से जुड़ी मौसम रिपोर्ट के बारे में बताएंगे।

भारत और अफगानिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जाने वाले मौसम रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो गुरुवार को दुबई का तापमान 39 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की संभावना 0 % है जबकि हवा 24 km/h की रफ्तार से चलेगी। वहीं, ह्यूमिडिटी 44% तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। आसमान पूरी तरह से साफ़ रहेगा और बादल बिल्कुल नहीं होंगे।

भारत और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड (T20I)

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। प्रतिष्ठित एशियाई टूर्नामेंट और टी20 वर्ल्डकप में ही भारत और अफगानिस्तान का 3 सामना हुआ है।

तीनों ही मैच जीतकर साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टी20 मुकाबला साल 2010 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 और 2021 में टीम इंडिया ने क्रमश: 23 और 66 रनों से अफगानिस्तान को मात दी थी।

भारत और अफगानिस्तान मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल।

अफगानिस्तान – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

Tags: एशिया कप 2022, भारत और अफगानिस्तान, मौसम रिपोर्ट,