मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी टीम को नहीं बल्कि भारतीय टीम को बताया फेवरेट, इसके पीछे की बताई वजह

By Tanu Chaturvedi On October 20th, 2022
मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी टीम को नहीं बल्कि भारतीय टीम को बताया फेवरेट, इसके पीछे की बताई वजह

मिस्बाह उल हक: भारत पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मैच होना है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में देश की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा ही काफी चर्चा में रहता है। इस बार तो मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी और प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जिसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इसके बावजूद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बयान उनकी टीम के खिलाड़ियों में भारतीय बल्लेबाजी को लेकर जो खौफ है उसे दिखाता है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कही ये बातें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

“सूर्यकुमार के आने से मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है। उनकी जो रेंज है और जिस तरह के वह शॉट्स खेलते हैं, वह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ हर तरह से शॉट्स खेल सकते हैं। उनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं। इसी कारण, टॉप ऑर्डर का रोल भी चेंज हो गया। उनके बाद फिर हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक हैं जो फिनिशर का रोल अदा करते हैं।” 

इंग्लैंड की टीम से की तुलना

मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया की काफी तारीफ की। भारत के प्रदर्शन को इंग्लैंड की टीम के साथ जोड़ते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि –

“ओवरऑल आप देख सकते हैं कि पिछले साल के विश्व कप से उन्होंने अपनी एप्रोच बदली है। पहले उनकी रणनीति मौजूदा पाकिस्तान टीम जैसी थी, लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की नीति अपना ली है जो गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने की नीति है। वह पावरप्ले में ज्यादा रन बनाते हैं और इसी के लिहाज से रोहित और राहुल ने अपने खेल को ढाला है। विराट कोहली पहले समय लेते थे लेकिन अब आते ही मारने लगते हैं।”

Tags: टी20 विश्वकप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, मिस्बाह उल हक,