इमरान खान ने आजतक नहीं फेकी नो बॉल, तो इस बॉलर पर नहीं पड़ा छक्का और इस भारतीय गेंदबाज ने लगाए लगातार 4 छक्के

By cricket writer On October 8th, 2022
इमरान खान के साथ इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड्स

विश्व क्रिकेट (World Cricket) में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज (Bowler) आए है. अस्सी और नब्बे के दशक को गेंदबाजों का युग कहा जाता है. उस दौर में एक से बढ़कर एक शानदार बॉलर आए. कुछ गेंदबाजों ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी. इन गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. इन गेंदबाजों में इमरान खान (Imran Khan) से लेकर कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) तक के नाम शामिल है. आइए जानते है ऐसे ही बेहतरीन बॉलरों के बारे में.

इमरान खान और कर्टली एम्ब्रोस

इमरान खान के साथ इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड्स

इमरान खान के साथ इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड्स

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भले ही अब नेता बन गये हों, लेकिन वो अपने दौर में बहुत ही शानदार गेंदबाज हुआ करते थे. इमरान खान की ही कप्तानी में पाकिस्तान ने विश्वकप जीतने में सफलता हासिल की. इमरान खान ने अपने टेस्ट करियर 175 वनडे और 88 टेस्ट खेले है. इमरान खान की ये खासियत रही है कि उन्होंने अपने करियर एक भी नो बॉल नहीं फेकी.

कर्टली एमब्रोस (Curtly Ambrose) वेस्टइंडीज के एक ऐसे शानदार गेंदबाज रहे है, जिनके नाम से बड़े से बड़े बल्लेबाज डरा करते थे. एम्ब्रोस ने अपने शानदार करियर में 98 मैच खेलकर 409 विकेट लिये. उनकी दहशत का ये आलम था कि क्रिकेट की दुनिया का कई बल्लेबाज उनकी तेज गेंदों पर एक भी छक्का नहीं लगा पाया.

जहीर खान के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

इमरान खान के साथ इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड्स

इमरान खान के साथ इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड्स

भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान का नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है. 2011 के विश्वकप में जहीर ने हर उस मौके पर विकेट लिया, जहां पर विकेट की जरूरत थी. इसके साथ इस शानदार गेंदबाज के नाम भी एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है. जहीर खान ने साल 2001 में जिम्बाव्वे के खिलाफ लगातार 4 छक्के जड़ दिये थे. इस कारनामे को करने वाले वो इकलौते खिलाड़ी है.

इसे भी देखें TEAM INDIA में हो सकती हैं इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, गांगुली खोल सकते हैं युवा स्टार के लिए दरवाजे!

Tags: इमरान खान, कर्टली एम्ब्रोस, ज़हीर खान,