ICC के इस फैसले से WTC फाइनल में भारतीय टीम को होने जा रहा बड़ा फायदा, जानिए क्या आया फैसला

By Sameeksha dixit On May 15th, 2023
ICC

ICC:  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. इस फैसला का सीधा फायदा भारत को होने वाला है. आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद WTC का फाइनल जून में खेला जाएगा. वैसे तो ज्यादातर प्लेयर इस वक़्त आईपीएल में मशरूफ हैं. लेकिन साथ ही कुछ प्लेयर WTC फाइनल की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. ऐसे में आइए बताते हैं की ICC ने क्या फैसला लिया है.

ICC के इस फैसले के बाद टीम इंडिया में आई खुशी की लहर

बता दें की, अब तक मैच के वक़्त ये होता था कि अगर मैदान पर मौजूदा अंपायर कोई फैसला लेने में असमर्थ है तो इसका फैसला थर्ड अंपायर करता था. लेकिन इस बीच मैदानी अंपायर को ‘सॉफ्ट सिग्नल’ के रूप में अपना फैसला थर्ड अंपायर को बताना पड़ता था.

कहा जाता है की थर्ड अंपायर का फैसला भी मैदानी अंपायर के आसपास का ही होता है. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं की, मैदानी अंपायर के आसपास का फैसला सुनाना ज़रूरी नहीं होगा. ये नियम 1 जून 2023 से लागू होने जा रहा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लागू होगा ये बड़ा नियम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये फाइनल बेहद ही शानदार होने वाला है. बता दें की, इस मैच को देखने के लिए दर्शक अभी से काफी उत्सुक हैं. उनकी उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की अक्सर WTC सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगता है.

वैसे तो जो नियम 1 जून से लागू होने जा रहा है वाही नियम अब WTC के फाइनल में भी लागू होगा. बताया जा रहा है की, आईसीसी की सौरव गांगुली वाली क्रिकेट समिति ने इस बारे में टीम इंडिया पहले से ही नोटिस जारी कर दिया है.

 

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ इस बड़ी टीम का ऐलान, नए कप्तान के साथ जीत का ठोकेगी दावा

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,