World Cup 2023 के लिए BCCI इन युवा खिलाड़ियों पर जता सकता है भरोसा, इन 15 खिलाड़ियो को मिला मौका तो ट्रॉफी है पक्की

By Deepansha kasaudhan On May 31st, 2023
World Cup

आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल के बाद एशिया कप एवं अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप (World Cup) होने वाला है। भारतीय टीम पिछले कई सालों से सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। लेकिन पिछली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उससे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारत के पास 12 साल बाद एक बार फिर से आईसीसी विश्व कप (World Cup) को जीतने का मौका मिला है।

World Cup में युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत ने पिछली बार विश्व कप की मेजबानी साल 2011 में की थी। उस वक्त एम एस धोनी की कप्तानी में जीतकर क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को शानदार विदाई दी गई थी। लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास फिर से मौका होगा आप विश्व कप जीते और एक बार फिर से खोए किताब को हासिल करें। बता दें कि, इससे पहले साल 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में हार का सामना भारत को करना पड़ा था। इसके बाद 2019 में इंग्लैंड में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

ODI World Cup 2023 में इस बार अगर ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 तो जीत होगी पक्की, जानिए कौन से खिलाड़ी हैं शामिल

बता दें कि इस साल विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास मौका है कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया और विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ले।

बीसीसीआई इस बार आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों पर विश्वास जताते हुए मौका दे सकती है। इस साल आईपीएल में यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार पारी खेली है। जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। रिंकू सिंह ने जिस तरह से बतौर फिनिशर अपनी टीम को हारे हुए मैच जीता है, वह काबिले तारीफ है। ऐसे में बीसीसीआई आईसीसी विश्व कप 2023 को ध्यान में रखकर एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है।

World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल।

Tags: आईपीएल 2023, आईसीसी विश्व कप 2023, बीसीसीआई, रिंकू सिंह,