ICC T20 RANKING: गरजते बल्ले से स्मृति मंधाना ने छूआ आसमान, वहीं भारतीय महिला गेंदबाजों का भी छाया जलवा, जानें ताज़ा रैकिंग

By Twinkle Chaturvedi On September 20th, 2022
महिला टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी20 रैकिंगः आईसीसी (ICC) द्वारा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के टी20 रैकिंग (T20 RANIKING) जारी कर दी गई हैं। जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा नजर आ रहा हैं। भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) में शानदार खेल दिखाया था। हाल ही में इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) पर खेले गए टी20 सीरीज को भले ही 2-1 से हारना पड़ा हो। लेकिन महिला खिलाड़ियों ने रैकिंग में अपना जलवा दिखाया हैं।

भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA)  जो अपने करियर अब तक के सर्वश्रेष्ठ रैकिंग में पहुंची हैं। वहीं शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) और दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) का जादू भी दिख रहा हैं। आइए आपको आईसीसी द्वारा जारी की गई रैकिंग के बारे में बताते हैं-

स्मृति मंधाना बनी नंबर-2 बल्लेबाज

आईसीसी टी20 रैकिंग में स्मृति मंधाना का छाया जलवा

भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) का प्रदर्शन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और हाल ही में इंंग्लैंड दौरे में शानदार रहा हैं। कॉमनवेल्थ में दो अर्धशतकीय पारियां और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच में 79 रनों की नाबाद पारी  जिसके चलते उन्होने आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-2 की पोजिशिन हासिल कर ली हैं।

यह स्मृति के करियर की अब तक की सबसे हाईस्ट रैकिंग हैं। स्मृति 731 रैकिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। नंबर-1 पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी  (BATH MOONEY) 743 अंको के साथ ही पहले पायदान पर हैं। यानि स्मृति सिर्फ 12 अंक पीछे हैं। अगर वह अपना खेल बरकरार रखती हैं तो वह आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 पायदान पर जल्द ही एंट्री मारती दिख सकती हैं।

शेफाली वर्मा ने बनाई रखी हैं टॉप-10 में जगह

भारतीय युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) ने आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखी हैं। शेफाली वर्मा 666 रैकिंग अंको के साथ छठे पायदान पर हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग 725 पाइंट्स के साथ नंबर-3 पर हैं। आस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई हुई हैं। जिनमें ताहिला मैक्ग्रैथ, एलिसा हेली शामिल हैं। जो क्रमशः नंबर-5 और नंबर-9 पर हैं। न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स नंबर-4 और नंबर-7 पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में दीप्ति, रेणुका  का कमाल

भारतीय महिला ऑलराऊंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) टी20 गेंदबाजों की रैकिंग में अपने पांव जमाए हुई हैं। दीप्ति शर्मा 678 रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर हैं। वहीं रेणुका सिंह (RENUKA SINGH) ने 644 रेटिंग के साथ दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टोन 756 अंको के साथ अभी भी आईसीसी टी20 रैकिंग में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। इंग्लैंड की ही खिलाड़ी सारा ग्लेन 737 अंको के साथ नंबर-2 पर हैं। वहीं साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी शबनम इस्मेल नंबर-3 पर मौजूद हैं।

Tags: आईसीसी टी20 रैकिंग, दीप्ति शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, श्मृति मंधाना,