ICC WT20 RANKING: एशिया कप पर परचम लहराने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का रैकिंग में छाया जलवा, जानें ताजा रैकिंग
दीप्ति शर्माः वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) हाल ही में खत्म हुआ हैं जिसमें भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने श्रीलंका (SRILANKA) को मात देकर सातवीं बार एशिया कप का ताज़ अपने सर सजाया हैं। इस टूर्नामेंट के बाद आईसीसी (ICC) द्वारा वूमेंस टी20 रैकिंग जारी कर दी गई हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का शानदार जलवा नजर आ रहा हैं।
पूरे टूर्नामेंट से बल्ले से कमाल दिखाने वाली स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) ने रैकिंग में भारतीय टीम का मान बढ़ा दिया हैं। आइए आपको ताजा रैकिंग बताते हैं।
स्मृति मंधाना ने टी20 रैकिंग में बनी नंबर-2 बल्लेबाज
एशिया कप 2022 फाइनल में स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 25 गेंदो में 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को सातवी बार टाइटल जीतवाया था। स्मृति मंधाना आईसीसी टी20 रैकिंग में 730 पाइंट्स के साथ नंबर-2 बल्लेबाज बन गई हैं। आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (BETH MOONEY) इस वक्त 743 पाइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर हैं। जो स्मृति के पाइंट्स से ज्यादा दूर नहीं हैं।
यानि की स्मृति जल्द ही नंबर-1 पायदान पर नजर आ सकती हैं। बल्लेबाजों की सूची में शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) के अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने टॉप-10 सूची में जगह नहीं बनाई हैं। शेफाली 645 पाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) 589 पाइंट्स के साथ 14वें स्थान पर हैं। यहां देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची-
दीप्ति शर्मा ने गेंदबाज और ऑलराऊंडर की सूची में दिखाया दबदबा
भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) ने एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑलराऊंडर प्रदर्शन के चलते दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। जिसके बाद टी20 रैकिंग में दीप्ति का जलवा छाया हुआ हैं। दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की सूची में 742 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
वहीं पहले पायदान पर सोफी एकल्सटोन (SOPHIE ECCLESTONE) 756 पाइंट के साथ पहले पायदान पर हैं। यानि की दीप्ति शर्मा भी जल्द ही हमें पहले पायदान पर दिख सकती हैं। दीप्ति शर्मा ने ऑलराऊंडर खिलाड़ियों की सूची में भी 370 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई हैं।
इसी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर (RENUKA SINGH THAKUR) 737 पाइंट्स के साथ गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में स्नेह राणा (SNEH RANA) ने भी 681 पाइंट्स के साथ दसवें पायदान पर जगह बनाई हैं।
Tags: दीप्ति शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, रेणुका सिंह, वूमेंस एशिया कप 2022, स्मृति मंधाना,