AUS vs SI: आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानें भारतीय टीम का हाल

By Twinkle Chaturvedi On July 11th, 2022
AUS vs SI: आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानें भारतीय टीम का हाल

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिपः श्रीलंका क्रिकेट टीम (SRILANKA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरूआत की थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन था। इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने एक इनिंग और 39 रनों से शानदार जीत प्राप्त की हैं। जिससे दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से टाई हो गयी हैं। इस टेस्ट मैच के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC TEST CHAMPIONSHIP) के पाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव आए हैं।

आस्ट्रेलिया अभी भी पहले पायदान पर मौजूद हैं

आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) टीम इस वक्त श्रीलंका (SRILANKA) दौरे पर थी। जहां टीम ने वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। दोनों ही टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 से टाई हो गई हैं। दूसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन था। इस टेस्ट मैच को श्रीलंका ने एक इनिंग और 39 रनों से अपने नाम किया हैं।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 364 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए दिनेश चांदीमल (DINESH CHANDIMAL) के दोहरे शतक की मदद से 554 रन बोर्ड पर लगाए। आस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर दूसरी इनिंग में आऊट हो गयी।

श्रीलंका ने शानदार तरीके से जीत प्राप्त की। इस टेस्ट मैच में के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में अभी भी 10 मैच में 6 जीत और 84 पाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। वही श्रीलंकाई टीम 8 मैच में 4 जीत और 52 पाइंट्स के साथ छठे पायदान पर मौजूद हैं।

इन पायदान पर मौजूद है भारतीय टीम

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) 7 मैच में 5 जीत और 60 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। पाकिस्तान (PAKISTAN)  की टीम 7 मैच में 3 जीत और 44 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। भारतीय टीम 12 मैच में 6 जीत और 75 पाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं।

वेस्टइंडीज (WEST INDIES) 9 मैच में 4 जीत और 54 पाइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड (ENGLAND) 16 मैच में 5 जीत और 64 पाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं। पिछले बार की टेस्ट चैंपिययन टीम न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) इस बार 9 मैच में 2 जीत और 28 पाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर मौजूद हैं।

Tags: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया,
Exit mobile version