ICC T20I Rankings: एशिया कप में रन बरसाने का विराट कोहली को मिला ईनाम, T20 Ranking में लगाई लंगी छलांग, बाबर आजम की गई बादशाहत

By Akash Ranjan On September 14th, 2022
ICC T20I Rankings: एशिया कप में रन बरसाने का विराट कोहली को मिला ईनाम, T20 Ranking में लगाई लंगी छलांग, बाबर आजम की गई बादशाहत

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का ताज भले ही भारत के हाथ से निकल गया हो लेकिन इस टूर्नामेंट की बदौलत विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद अपनी फॉर्म में वापसी कर की है। वहीं आईसीसी ने टी20 (ICC T20 Ranking) पुरुष बल्लेबाज और गेंदबाज की रैंकिंग जारी की है, इसमें विराट कोहली और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को काफी फायदा हुआ है। सके साथ बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग का क्या हाल है आइये जानते हैं।

विराट कोहली को हुआ फायदा तो बाबर आजम की गई बादशाहत

दरअसल आईसीसी की ओर से जारी की गई बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 पायदान से लंबी छलांग लगाते हुए अब सीधा टॉप 15 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। एशिया कप में उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए थे और इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे।

ऐसे में 599 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस समय वो 15वें स्थान पर हैं। जबकि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय 14वें पायदान पर मौजूद है।

इसके साथ ही बात करें टॉप-10 में शामिल बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की तो इस समय मोहम्मद रिजवान पहले पायदान पर बरकरार हैं। जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खराब प्रदर्शन की वजह से बड़ा झटका लगा है। जबकि दूसरे नंबर पर एडन मार्क्रम (Aiden Markram) बरकरार हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी विराजमान हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में हसरंगा का जलवा तो भुवी फिसले

बल्लेबाजी के बाद बात करें आईसीसी की ओर से जारी की गई गेंदबाजी रैंकिंग की तो इस लिस्ट में वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को अच्छा खासा फायदा हुआ है। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टॉप-10 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 1 पायदान के तौर पर झटका लगा है। एक तरफ जहां भुवी छठे पायदान से एक अंक खिसक कर 7वें स्थान पर आ गए हैं तो वहीं हसरंगा एक अंक की बढ़त के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

जबकि टॉप-5 रैंकिंग की बात करें तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर तबरेज शम्सी का जलवा बरकरार है। जबकि तीसरे स्थान पर आदिल रशीद जबकि चौथे नंबर पर एडम जाम्पा बने हुए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

बात करें ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की तो इसमें कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस लिस्ट की टॉप-10 रैंकिंग मेें हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सका है।

पहले नंबर पर जहां शाकिब अल हसन बरकरार हैं तो वहीं वानिन्दु हसरंगा ने बड़ी छलांग लगाई है। पूरे 4 अंक की बढ़ते के साथ अब वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। इसके चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर ग्लेन मैक्सवेल को भी झटका लगा है। 1 अंक के नुकसान के साथ जहां पांड्या 7वें नंबर पर आ गए हैं, तो वहीं मैक्सवेल 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tags: एशिया कप 2022, बाबर आजम, वानिंदु हसरंगा, विराट कोहली,