टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी सूर्या की चमक नहीं ले रही रूकने का नाम, सैम करन को भी हुआ फायदा, जानें ICC टी20 रैकिंग का मौजूदा हाल

By Twinkle Chaturvedi On November 16th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 सफलतापूर्वक और रोमांचक तरीके से ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में 13 नवंबर को खत्म हुआ। इंग्लैंड (ENGLAND) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को हरा कर दूसरी बाद टाइटल अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप में हमें कई उभरते हुए सितारे दिखें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमें फीका दिखा तो कुछ अपने प्रदर्शन को ऊपर उठाते हुए नजर आए।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद किन खिलाड़ियों का आईसीसी टी20 रैकिंग में जलवा हैं आइए आपको बताते हैं। सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) जो नंबर-1 में थे वह अब भी अपने पायदान में पकड़ बनाए हुए हैं वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को नुकसान का सामना करना पड़ा हैं।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप में लड़कियों को वायरल करने वाला कैमरामैन पकड़ा गया, इरफान पठान ने बना डाला उसका वीडियो

टी20 रैकिंग में नंबर-1 हैं सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) शानदार फॉर्म में नजर आए हैं वर्ल्ड कप के दौरान ही शानदार प्रदर्शन कर सूर्या ने नंबर-1 की पोजिशन हथयाई थी। वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद भी सूर्या अब भी 859 अंकों के साथ नंबर-1 पायदान पर हैं। सूर्या ने इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए हैं। मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) को अपने कुछ अंक गंवाने पड़े हैं लेकिन वह अभी भी 836 पाइंट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

बाबर आजम (BABAR AZAM) कुछ अंक बढ़कार नंबर-3 पर आ चुके हैं। बाबर आजम 778 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) 771 पाइंट के साथ चौथे पायदान पर हैं। यहां देखें टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची-

विराट कोहली को हुआ नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को जीत नहीं मिली हैं लेकिन हमें पुराने वाले विराट कोहली की झलक दिखी हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली ने टॉप-10 में एंट्री ली थी। लेकिन अब विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद 663 अंकों के साथ नंबर-11 पर आ गए हैं।

यह भी पढ़े- बाबर आजम के बुरे दौर की हो गई शुरूआत, रोहित शर्मा के साथ जायेगी इनकी भी कप्तानी, विराट कोहली से छूट गए पीछे

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन का छाया जलवा

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन (SAM CURRAN) ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया हैं। इंग्लैंड के फाइनल जीतने में भी सैम ने बड़ी भूमिका निभाई हैं। सैम करन आईसीसी टी210 रैकिंग में शानदार प्रदर्शन से नंबर-5 पर आ चुके हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) अब भी पहले पायदान पर मौजूद हैं। यहां देखें टॉप-10 गेंदबाजों की सूची-

 

Tags: आईसीसी टी20 रैकिंग, टी20 वर्ल्ड कप 2022, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सैम करन,