ICC T20 RANKING: ईशान किशन ने टॉप-10 में लगाई अब बड़ी लंबी छलांग, विराट, रोहित का दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं

By Twinkle Chaturvedi On June 15th, 2022
ICC T20 RANKING: ईशान किशन ने टॉप-10 में लगाई अब बड़ी लंबी छलांग, विराट, रोहित का दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं

इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल (ICC) ने मौजूदा विश्व टी-20 रैंकिंग (T20 RANKING) जारी कर दी हैं। इस लिस्ट में भारत (INDIA) के खिलाड़ी ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री मारी हैं। वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इस रैकिंग में काफी ज्यादा पीछे चले गए हैं। आईसीसी ने टॉप बल्लेबाज और गेंदबाजों की सूची जारी कर दी हैं। आइए आपको बताते हैं कौन कितने पायदान पर हैं-

टी-20 रैकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हुए ईशान किशन

Ishan Kishan Names One Skill That He'd Like To Learn From MS Dhoni

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) इस वक्त भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच चल रही टी-20 सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। ईशान किशन का आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन उतना अच्छा नहीं गया था। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) की गैरमौजूदगी में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला हैं।

ईशान ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3 मैचों में 164 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में ईशान किशन ने मिले मौकों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे हैं। आईसीसी टी-20 रैकिंग में ईशान किशन ने सीधे 14वें पायदान से 689 रेटिंग पाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर एंट्री मारी हैं। टी-20 बल्लेबाजों की रैकिंग में ईशान किशन एक मात्र ही भारतीय खिलाड़ी हैं।

टी-20 रैकिंग में 21वें पायदान पर पहुंचे विराट कोहली

Virat Kohli to step down as T20I captain

भारत (INDIA) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मौजूदा आईसीसी टी-20 रैकिंग में 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ईशान किशन के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप-10 की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। केएल राहुल (KL RAHUL)  मौजूदा रैकिंग में 14वें पायदान पर हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) 17वें पायदान पर मौजूद हैं। विराट कोहली इस वक्त काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

ऐसे में टी-20 रैकिंग में उनकी पॉजिशिन फैंस के लिए काफी परेशानी वाली बात हैं। आईसीसी टी-20 रैकिंग के बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम (BABAR AZAM) हैं। वहीं दूसरे पायदान पर भी पाकिस्तान के ही खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) हैं। आईसीसी टी-20 रैकिंग के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में एक बी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।

यहां देखें मौजूदा आईसीसी टी-20 रैकिंग के टॉप-10 खिलाड़ी

Tags: आईसीसी टी-20 रैकिंग, ईशान किशन, बाबर आजम, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,