टी20 वर्ल्ड कप में सारे धुरंधरों को पछाड़ कर यह गेंदबाज बना नंबर-1, जानें भारतीय गेंदबाजों का हाल

By Twinkle Chaturvedi On November 9th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 अपने अंतिम चरण पर आ चुका हैं, आज 9 नवंबर को हमें फाइनल खेलने वाली पहली टीम पाकिस्तान (PAKISTAN) के रूप में मिल चुकी हैं। कल भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के सेमीफाइनल के बाद फाइनल का सारा चेहरा साफ हो जाएगा। इस वर्ल्ड कप में किन बल्लेबाजों का बोलबाला हैं यह तो आपको पता ही होगा।

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) इस वक्त सबको पछाड़ कर नंबर-1 बने हुए हैं। आज हम आपको टॉप-10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं। इस लिस्ट में हमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। आइए आपको आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैकिंग का सारा मौजूदा हाल बताते हैं-

यह भी पढ़े- PAK vs NZ: चाय में डूबे बिस्किट की तरह मत दिखना- बाबर-रिजवान का कारनामा देखने के बाद रोहित-राहुल की जोड़ी को फैंस ने दिया अल्टीमेटम

वानिंदु हसरंगा बनें नंबर-1 गेंदबाज

श्रीलंकाई टीम का इस वर्ल्ड कप में सफल भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASARANGA) इस वर्ल्ड कप के चलते शिखर पर पहुंच गए हैं। वानिंदु हसरंगा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए 15 विकेट लिए। टूर्नामेंट में हसरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते वानिंदु हसरंगा ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड और अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़ते हुएओ नंबर-1 पायदान पर आ गए हैं।

हसरंगा 704 पाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। राशिद खान (RASHID KHAN) 698 रेटिंग पाइंट के साथ दूसरे पायदान पर और 690 पाइंट के साथ तीसरे पायदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड (JOSH HAZLEWOOD) हैं जो टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पहले पायदान पर थे।

यह भी पढ़े- भारत का पत्ता साफ करेगी इंग्लैंड- सेमीफाइनल से पहले ही शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

टॉप-10 में नहीं हैं कोई भारतीय

आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय गेंदबााज शामिल नहीं हैं। भारतीय गेंदबाजी इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार नजर आयी हैं, उम्मीद रहेगी नॉकआऊट मुकाबले में भी टीम का ऐसा ही प्रदर्शन रहें। भारतीय गेंदबाज भले ही टॉप-10 की सूची में नहीं हैं लेकिन कमाल के प्रदर्शन के चलते उनको रैकिंग में फायदा जरूर हुआ हैं।

भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) 648 पाइंट के साथ 12वें पायदान पर आ चुके हैं और रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन से 639 पाइंट से 13वें स्थान पर जगह बनाई हैं।

Tags: आईसीसी टी20 रैकिंग, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा,