ICC T20 Rankings: आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में भारतीय दिग्गजों को हुआ नुकसान, बाबर आजम का दबदबा बरकरार

By Aditya tiwari On April 13th, 2022
आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में भारतीय दिग्गजों को हुआ नुकसान

अभी हाल ही में आईसीसी (ICC) ने टी20 मैचों में वर्ल्ड के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह रैंकिंग बुरी खबर लेकर आई है. इस लिस्ट में टॉप 10 खिलाड़ियों में सिर्फ एक एक ही भारतीय खिलाड़ी का नाम है. भारतीय टीम के बड़े प्लेयर्स को इस लिस्ट की टॉप रैंकिंग में जगह नहीं मिली. जानिए इस रैंकिंग में टॉप लिस्ट में आने वाले खिलाड़ी कौन कौन हैं…..

आईसीसी की रैंकिंग में केएल राहुल टॉप 10 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड क्रिकेट को लेकर अपनी T20 की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी के टी20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय प्लेयर्स काफी पीछे रह गए हैं. सिर्फ केएल राहुल ही एक ऐसे इंडियन प्लेयर हैं जो इस रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बना पाए हैं.  टी 20 रैंकिंग में 646 अंकों के साथ केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजों में दसवें स्थान पर हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 818 अंकों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. साउथ अफ्रीका टीम के तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) 784 अंकों के साथ टी 20 बॉलर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं. टी 20 के टॉप आलराउंडर्स में 276 अंकों के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले नंबर पर हैं.

आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, पाकिस्तानी प्लेयर्स चमके

रोहित शर्मा

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे भारतीय खिलाड़ियों का नाम इस रैंकिंग लिस्ट में टॉप 10 से नीचे है.

आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था है जो दुनिया भर के टीमों और क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा क्रिकेट के खेल में दिखाए गए प्रदर्शन की रैंकिंग भी जारी करती है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इस लिस्ट में दबदबा देखने को मिल रहा है. बाबर आजम (Babar Azam) के अलावा मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसे पाकिस्तानी प्लेयर्स टॉप 10 में शामिल हैं.

इस रैंकिंग से संबंधित आईसीसी का ट्वीट यहाँ देखें

Tags: आईपीएल 2022, आईसीसी, केएल राहुल, बाबर आजम,