इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद नहीं थम रहा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हरमनप्रीत कौर समेत इनका दिखा रैकिंग में दबदबा

By Twinkle Chaturvedi On September 27th, 2022
ICC ODI RANKING: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद नहीं थम रहा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हरमनप्रीत कौर समेत इनका दिखा रैकिंग में दबदबा

हरमनप्रीत कौरः भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN TEAM) का इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) में  शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। जहां भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत ने इस शानदार जीत के बाद दिग्गज झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) को शानदार विदाई भी दी हैं।

इस सब चीजों के अलावा इस शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम को ताजा जारी की गई आईसीसी ओडीआई रैकिंग (ICC ODI RANKING)  में अच्छा खासा फायदा मिला हैं। आइए आपको भारतीय महिला खिलाड़ी के रैकिंग के कारनामे के बारे में बताते हैं-

कप्तान हरमनप्रीत कौर पहुंची पांचवें नंबर पर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) का शानदार प्रदर्शन हमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में देखने मिला। हरमनप्रीत कौर ने पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी के चलते भारत को मैच जीतवाया और सीरीज भी जीतवा दी थी। हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी और दूसरे मैच में 143 रनों के शानदार शतकीय पारी से जादू बिखेरा था।

हरमनप्रीत कौर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैकिंग में नंबर-5 पर पहुंच गयी हैं। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (SMRITU MANDHANA) भी रैकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़ छठे स्थान पर आ गई है।

झूलन गोस्वामी पांचवी रैंक के साथ हुई रिटायर

भारतीय महिला दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) ने इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास ले लिया हैं। संन्यास के वक्त भी दिग्गज ने अपने प्रदर्शन और खेल में जान डाली हैं। पूरे सीरीज के दौरान झूलन गोस्वामी शानदार खेल दिखाती हुई नजर आयी हैं। अपने करियर के आखिरी पड़ाव को भी झूलन ने शानदार तरीके से खत्म किया।

मौजूदा जारी की गई रैकिंग में झूलन ने गेंदबाजों की रैकिंग में पांचवा स्थान हासिल किया हैं। वहीं पूरी सीरीज के दौरान अपना जलवा दिखाने वाली रेणुका सिंह (RENUKA SINGH)  ने 35 सीढियों की लंबी छलांग मारते हुए 35वें स्थान पर जगह बनाई हैं।

दीप्ति शर्मा का ऑलराऊंडर की सूची में छाया जलवा

दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) द्वारा किए गए मांकडिंग ने खबू सुर्खियां बटोरी हैं। अब तक भी यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। दीप्ति शर्मा ने वनडे सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया हैं। आखिरी मैच में उन्होने शानदार फिफ्टी भी जड़ी थी।

आईसीसी वनडे रैकिंग में दीप्ति शर्मा ने आठ लोगों को पछाड़ते हुए 24वें स्थान में जगह बनाई हैं। पूजा वास्त्रकर (POOJA VASTRAKAR) 49वें पायदान पर मौजूद हैं। हरलीन देओल (HARLEEN DEOL)  81वें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।

Tags: आईसीसी वनडे रैकिंग, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर,