ICC T20 RANIKING: बाबर आजम को पीछे छोड़ सूर्या ने टी20 रैकिंग में दिखाया जलवा, हार्दिक-अक्षर का भी चला जादू तो विराट को हुआ नुकसान

By Twinkle Chaturvedi On September 21st, 2022

आईसीसी टी20 रैकिंगः आईसीसी (ICC) द्वारा पुरूष खिलाड़ियों टी20 रैकिंग (T20 RANKING)  जारी कर दी गई हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा दिखाई दे रहा हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 20 सिंतबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)  के साथ टी20 सीरीज की शुरूआत की हैं।

जिसके पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA)  द्वारा कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते वह रैकिंग में दबदबा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको मौजूदा जारी की गई आईसीसी टी20 रैकिंग की पूरी जानकारी देते हैं।

सूर्या आईसीसी टी20 रैकिंग में चौथे से तीसरे स्थान पहुंचे

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैकिंग में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंचे

भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) लगातार अपने आकर्षक खेल से फैंस को अपना दीवाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत आस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही हैं। जिसके पहले मैच में सूर्या आतिशी पारी खेलते हुए नजर आए। इस पारी के चलते सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैकिंग में चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर 780 पाइंट्स के साथ पहुंच गए हैं।

सूर्या ने कल 25 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) भी अपने बैक टू बैक अर्धशतकीय परियों से आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर मौजूद हैं।

रिजवान ने 825 पाइंट्स के साथ नंबर-1 का ताज सजाया हैं। वहीं साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी ऐडन मॉर्करम (AIDEN MARKARAM) 792 पाइंट्स के साथ नंबर-2 स्थान पर मौजूद हैं। बाबर आजम (BABAR AZAM)  लगातार अपनी खराब फॉर्म के चलते फिसलते जा रहे हैं। वह अब 771 पाइंट्स के साथ नंबर-4 पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने मारी लंबी छलांग

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने कल 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके चलते वह आईसीसी टी20 रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में सीधा 65 स्थान से 22 स्थान पर एंट्री मार ली हैं।

इसी के साथ हार्दिक ने ऑलराऊंडर वाली सूची में ग्लेन मैक्सेवल (GLENN MAXWELL) को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर जगह बना ली हैं। भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (AXAR PATEL) जो कल गेंद से शानदार नजर आए। वह भी गेंदबाजों  वाली सूची में 57वें स्थान से 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जोश होजलुवड हैं नंबर-1 गेंदबाज

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड (JOSH HAZLEWOOD)  ने कल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच में 2 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते वह गेंदबाजों की सूची में अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। नंबर-2 पर तबरेज शम्सी हैं। वहीं टॉप-10 में भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं हैं। भुवी 673 पाइंट्स के साथ नंबर-9 स्थान पर हैं। यहां देखें पूरी सूची

Tags: आईसीसी टी20 रैकिंग, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,