Under-19 World Cup में इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक के साथ दिखाया था कमाल, भारत के लिए भी किया कमाल

By Satyodaya On September 21st, 2022
Under-19 World Cup में इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक के साथ दिखाया था कमाल, भारत के लिए भी किया कमाल

अंडर-19 क्रिकेट के माध्यम से भारतीय टीम को बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी प्राप्त हुए,जिसमें दिनेश कार्तिक का नाम भी आता है। जिनके द्वारा रिटायर्ड क्रिकेटर अंबाती रायडू की कप्तानी में साल 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) भी खेला गया। फिलहाल इस टूर्नामेंट के दौरान सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पाक से हार देखने को मिली थी जिसके बाद पाकिस्तान द्वारा फाइनल मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज को 25 रनों से हराकर खिताब प्राप्त हुआ।

2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 505 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन का नाम भी शामिल था। यदि इस टूर्नामेंट के दौरान कार्तिक के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उनके द्वारा सात मैचों की 6 पारियों में 32.6 की औसत से 163 रन बनाए गए जिसमें 70 रन सबसे बड़ा स्कोर था।

मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उसी साल 5 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में उनको वनडे पदार्पण करने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जिसके बाद कार्तिक ने 3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और साथ ही 2006 में भारतीय इतिहास का पहला t20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जिसमें वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इस समय दिनेश कार्तिक 35 साल के हैं और अंतरराष्ट्रीय करियर पर अगर उनके बारे में बात की जाए तो 26, 10 मैचों के दौरान उन्होंने 1025 रन बनाए 94 वनडे मैचों में उन्होंने 1752 रन और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान उन्होंने 560 रन हासिल किए। दिनेश कार्तिक के साथ 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले पांच नामचीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम यह रहे

शिखर धवन

शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है साल 2004 में उन्होंने कार्तिक के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 84.16 की औसत से 505 रन बनाए। उन्होंने 2010 में वनडे 2011 में t20 इंटरनेशनल और 2013 में भारत की ओर से पदार्पण किया।

सुरेश रैना

सुरेश रैना 2004 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने। उन्होंने सात मैचों के दौरान 35.28 की औसत से 247 रन बनाए जिसमें उनके द्वारा तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनके द्वारा 90 रनों की पारी खेली गई। 2005 के वनडे और 2006 में t20 इंटरनेशनल 2010 के दौरान उन्होंने अपना टेस्ट में पहला मैच खेलने में कामयाब रहे।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनके द्वारा इस टूर्नामेंट में 33.85 की औसत से 237 रन बनाए गए, जिसमें 2 अर्धशतक के साथ 97 रनों की बढ़िया पारी भी शामिल थी। 2006 में उथप्पा को वनडे और 2007 में t20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच अभी नहीं खेल पाए हैं।

आरपी सिंह

आरपी सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है वह तेज गेंदबाज हैं उनके द्वारा इस टूर्नामेंट के दौरान सात मैचों में 24.75 की औसत से 8 विकेट लिए गए। इस दौरान उनका 2/23 का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। 2005 में उन्होंने वनडे 2006 में टेस्ट और 2007 में t20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया।

Read More-Ravi Shastri ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम पर बुरी तरह भड़के, बोले- “बूढ़े हो चुके हैं खिलाड़ी…..”

Tags: अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, सुरेश रैना,