Ravi Shastri ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम पर बुरी तरह भड़के, बोले- “बूढ़े हो चुके हैं खिलाड़ी…..”

By Satyodaya On September 21st, 2022
Ravi Shastri ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम पर बुरी तरह भड़के, बोले- “बूढ़े हो चुके हैं खिलाड़ी....."

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली, जिसके बाद के फैंस और क्रिकेट जगत के कई सारे खिलाड़ियों को करारा झटका लग गया है। इसी बीच टीम के हार के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को बहुत गुस्सा आया है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद भारत की खामियों के बारे में बात की। उन्होंने इस को सुधारने की सलाह भी दी। बीते मंगलवार रोहित शर्मा की टीम को बहुत ही खराब फील्डिंग की वजह से जीता मुकाबला हार ना पड़ गया, जिस वजह से रवि शास्त्री ने टीम के चयनकर्ताओं को लेकर बड़ा सुझाव दिया है।

रवि शास्त्री को आया हार के बाद गुस्सा

भारतीय टीम की घटिया फील्डिंग पर गुस्साए Ravi Shastri, बोले- “बूढ़े हो चुके हैं भारतीय खिलाड़ी...

20 सितंबर को खेलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को मैच फील्डिंग की वजह से पहला t20 मैच गंवाना पड़ गया । टीम बल्लेबाजों ने प्रदर्शन अच्छा किया, लेकिन फील्डिंग में बहुत ही अधिक घटिया दिखाई दिए। खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की वजह से ही टीम हार गई। इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा बहुत से मुख्य कैच छोड़ दिए गए ऐसे में पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री का गुस्सा फूटा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोला कि

“अगर आप पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम को देखें, तो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रहा है। मुझे यहां युवा गायब लग रहे हैं और इसलिए फील्डिंग कमजोर नजर आई। यदि आप पिछले पांच-छह वर्षों को फील्डिंग के हिसाब से देखें, तो मुझे लगता है कि यह टीम फील्डिंग के मामले में टॉप टीमों को टक्कर देते हुए नजर नहीं आती और यह बड़े टूर्नामेंट में नुकसान पहुंचाता है। यह ठीक उसी प्रकार है जैसे आपने बल्लेबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त बनाए हो। यदि आप फील्डिंग की बात करें तो कहां है टैलेंट? जडेजा नहीं है कहां है एक्स फैक्टर?”

भारत के लिए काल है बुरी फील्डिंग

भारतीय टीम की घटिया फील्डिंग पर गुस्साए Ravi Shastri, बोले- “बूढ़े हो चुके हैं भारतीय खिलाड़ी...

यदि बीते मैच में भारत की फील्डिंग की बात करें तो टीम ने इसमें तीन में छोड़ दिए। यह वो कैच थे कि जिस को बड़ी आसानी से लपका जा सकता था और भारत की जीत हो सकती थी। पहला कैच टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कैमरन ग्रीन का छोड़ दिया, जिसके बाद हर्षल पटेल के हाथों से मैथ्यू वेड का कैच छूट गया जब उनका यह कैच छूट गया तो वह 1 रन पर ही थे।

पर इससे जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 21 गेंदों पर 45 रन बनाए। खिलाड़ियों की ऐसी फील्डिंग की वजह से ही भारत हार गया, पर आगे चलकर भी अगर फील्डिंग ऐसे ही रही तो यह भारत की टीम के लिए काल बन सकती है। भारत को कुछ ही दिनों में t20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में यदि फील्डिंग को ठीक नहीं किया गया, तो टूर्नामेंट जीतना बहुत कठिन है। इसलिए फील्डिंग पर लोगों को ध्यान देना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-20 गेंद में ही खत्म हो गया International लेवल का टी20 मैच, इन 2 देशों के बीच हुआ इतिहास का सबसे छोटा मैच

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, रवि शास्त्री,