आईसीसी ने जारी किया हॉल ऑफ फेम के लिए शॉर्टलिस्ट किए 3 बड़े नाम, लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी भी शामिल

By Tanu Chaturvedi On November 10th, 2022
आईसीसी

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC) ने इस साल हॉल ऑफ फेम के लिए पाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। इन तीनों के नाम से पहले 106 खिलाड़ी इस लिस्ट में जगह पाने में कामयाब रहे हैं। ICC हॉल ऑफ फेम उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जो क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले चुके हों।

इन टॉप 3 खिलाड़ियों का नाम आईसीसी की लिस्ट में हुए शामिल

9 नवंबर को आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले एक प्रोग्राम आयोजित करायेगी जिसमें वो आईसीसी के तीन हॉल ऑफ फेम को सम्मानित करेगी। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल, इग्लैंड की महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल कादिर का नाम शामिल किया गया है।

आईसीसी  (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा,

“आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास को आकार दिया है। इस तरह केवल सबसे अच्छे क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाता है और शिवनारायण, चार्लोट और अब्दुल के स्थायी योगदान को याद करना अद्भुत है। हमारे महान खेल के इन तीन राजदूतों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जबरदस्त सफलता मिली और वे आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम के रूप में अपनी स्थिति के बड़े पैमाने के हकदार हैं।”

बता दें कि क्रमश 107, 108 और 109 वे नंबर के हॉल ऑफ फेम पाने वाले क्रिकेटर हैं। बता दें कि ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दिया जाएगा। अब ये लिस्ट 109 नामों की हो गई है। ICC हॉल ऑफ फेम सम्मान पाने वालो की संख्या अब तक 106 थी।

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिल चुका है हॉल ऑफ फेम

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले मांकड़ सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल किया जा चुका है।

Tags: अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी, हॉल ऑफ फेम,