इन 12 भारतीय क्रिकेटरों को हॉलिडे मनाने के लिए ये जगह आती हैं सबसे ज्यादा पंसद, जगह के नाम हैं बेहद चौकाने वाले

By Aditya tiwari On June 24th, 2022
इन 12 भारतीय क्रिकेटरों को हॉलिडे मनाने के लिए ये जगह आती हैं सबसे ज्यादा पंसद, जगह के नाम हैं बेहद चौकाने वाले

भारतीय खिलाड़ी हमेशा ही कोई न कोई वजह से सुर्खिया बटोरते ही रहते है फिर चाहे उनका मैच में बेहतरीन प्रदर्शन हो या उनके अफेयर की खबर. इंडिया में क्रिकेट खेल सबसे  ज्यादा देखा जाने वाला खेल  है. ऐसे में ज़ाहिर है की  खिलाड़ियों के लाखो फैन्स तो होते ही  है जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी की छोटी से छोटी खबर और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों को जानना चाहते है.

आज हम आपको अपने इस लेख में खिलाड़ियों से जुडी एक ऐसी ही बात बतायेंगे जिससे हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहेगा दरअसल हम बात कर रहे है भारतीय खिलाड़ियों के पसंदीदा हॉलिडे स्थान की तो आइये जानते है की इन 12 खिलाड़ियों का कौन सा हॉलिडे स्थान है पसंदीदा.

1. अजिंक्य रहाणे

बाली

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) का पसंदीदा हॉलिडे स्थान है इंडोनेशिया का शहर बाली. बता दे की बाली अपने समुद्री बीच और मंदिर के चलते काफी प्रसिद्ध है. अजिंक्य अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने भी इसी स्थान पर आये थे.

2. गौतम गंभीर 

मालदीप

इंडिया टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेब्बाज़ गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) का पसंदीदा हॉलिडे  स्थान मालदीव है जहा वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने भी गये थे.बता दे की मालदीव में 100 से भी ज्यादा बीच है. मालदीव के नीले आसमान के नीचे कई लोग छुट्टी मनाने आते है.

3. शिखर धवन

ऑस्ट्रेलिया

इंडिया टीम में गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले बल्लेबाज़ शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) को कंगारुओ का देश ऑस्ट्रेलिया बहुत पसंद है. धवन साल में एक बार ऑस्ट्रेलिया ज़रूर आते है.बता दे की ऑस्ट्रेलिया में  सिडनी, मेलबर्न जैसे शहर हॉलिडे बिताने के लिए काफी फेमस है.

4. उमेश यादव

पेरिस

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (UMESH YADAV) को फ्रांस की राजधानी पेरिस बहुत भाती है जी हाँ उनका पसंदीदा हॉलिडे स्थान पेरिस है बता दे की पेरिस की जान कहा जाने वाला आईफल टॉवर को लोग बहुत दूर दूर के देशो से देखने आते है .

5. राहुल द्रविड़

स्कॉटलैंड

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में आपनी खास छाप छोड़ने वाले राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) का पसंदीदा हॉलिडे स्थान स्कॉटलैंड है.राहुल अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए भी स्कॉटलैंड गये थे बता दे की  स्कॉटलैंड हिमालय और अपनी नदियों के लिए वर्ल्ड में काफी फेमस है

6. वीरेंद्र सहवाग

स्विटजरलैंड

भारतीय टीम के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) को  दुनिया का सबसे खुबसूरत स्थान स्विटजरलैंड बहुत पसंद है जिसके चलते उन्होंने अपना हनीमून यही मनाया था.स्विटजरलैंड की खूबसूरती ऊचें-ऊचें पहाड और नदियों है .जिसको चलते लोग यहाँ हॉलिडे मानाने  आते है.

7. रॉबिन उथप्पा 

इजरायल

इंडिया टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) को इजरायल देश काफी अच्छा लगता है. इजरायल एक छोटा देश होने के बावजूद दुनिया में अपनी खास पकड़ रखता है यह बने चर्च,मस्जिद और मंदिर लोगो को अपनी और आकर्षित करते है जिसके लोग हॉलिडे के लिए यहाँ पर आते है.

8. सुरेश रैना

मिलान

मिस्टर आईपीएल के नाम से जानने जाये वाले बल्लेबाज़ सुरेश रैना (SURESH RAINA) का पसंदीदा हॉलिडे स्थान इटली की राजधानी कहा जाने वाला शहर मिलान है. शौपिंग और ऐतिहासिक वस्तुओ के लिए फेमस मिलान जाना रैना को बहुत पसंद है.

9. विराट कोहली

बार्सिलोना

रन मशीन कहे जाने वाले दिगाज़ बल्लेबाज़ विराट कोहली( VIRAT KOHLI)स्पेन का शहर बार्सिलोना पसंदीदा हॉलिडे स्थान है. बता दें की कोहली बार्सिलोना को अपना दूसरा घर भी बोलते है .बार्सिलोना अपने चर्च और एतेहासिक आर्ट के लिए काफी फेमस है.

10. महेंद्र सिंह धोनी 

श्रीलंका

भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) का  पसंदीदा हॉलिडे स्थान टापू पर बसा एक छोटा सा देश श्रीलंका बहुत ज्यादा भाता है.और अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए भी धोनी श्रीलंका गये थे.श्रीलंका अपने  बीच और पहाड़ो के लिए खूब पसंद किया जाता है .

11. सचिन तेंदुलकर

गोवा

क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) लिस्ट में बाकि खिलाड़ियों से खुद को अलग रखा है जहा बाकि खिलाडियों को विदेश के शहर भाते है तो वही सचिन को अपने देश का शहर गोवा ही उनका  पसंदीदा हॉलिडे स्थान है और उन्होंने अपना हनीमून भी गोवा में मनाया था . गोवा अपने बीच की वजह से विश्व में काफी फेमस है.

12. सौरव गांगुली

वेस्ट इंडीज

भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (SOURAV GANGULI) का पसंदीदा हॉलिडे स्थान  द्वीपों का देश वेस्ट इंडीज है. अपने हनीमून के लिए भी दादा यही आये थे. वेस्ट इंडीज अपने बीच के लिए काफी प्रसिद्ध है.

Tags: अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, सौरव गांगुली,