हिटमैन का वेस्ट इंडीज में चला बल्ला, शतक ठोक कर ली स्टीव स्मिथ के महारिकॉर्ड की बराबरी

By Sameeksha dixit On July 16th, 2023
हिटमैन

हिटमैन: वेस्ट इंडीज और टीम इंडिया शानदार मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. बता दें की, हिटमैन के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब तारीफ मिल रही हैं. इसी के साथ उनके गेम की भी सराहना की जा रही है. काफी वक़्त बाद उनका ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं की रोहित शर्मा ने क्या कारनामा कर डाला है.

हिटमैन ने दिखाया अपना जादू, काँप गई वेस्ट इंडीज की ज़मीन

हिटमैन के बल्ले से इतने रन लंबे अरसे बाद देखने को मिले हैं. वैसे तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे. कहा जा रहा था की, रोहित शर्मा की कप्तानी भी उनसे ले लेनी चाहिए. लेकिन अब लग रहा है उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है और एक बड़ा महारिकॉर्ड भी बना दिया है.

सोशल मीडिया पर भी छा रहे रोहित शर्मा

बता दें की, डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक ठोकते हुए कमाल कर दिया है. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 221 गेंदों में 103 रन बनाए. जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया वैसे ही पूरे सोशल मीडिया पर उनके नाम का सैलाब आ गया.

रोहित शर्मा काफी वक़्त से ऐसा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे. जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश थे. लेकिन हिटमैन ने अपना जादुई बल्ला चला कर सभी को हैरान कर दिया है. बता दें की, रोहित शर्मा की इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: Ajit Agarkar इधर बने चयनकर्ता और उधर टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चेतन शर्मा के कार्यकाल में खूब किए थे मज़े

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया,