हाशिम अमला ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पकड़ी कोचिंग की राह, MI के लिए निभा रहे हैं बेहद अहम भूमिका

By Tanu Chaturvedi On January 21st, 2023
हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वह साल 2019 में पहले ही क्रिकेट से दूर हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से खुद को क्रिकेट से दूर कर लिया है। इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे ने उनके संन्यास की जानकारी दी है। सर्रे ने ट्वीट करके कहा कि हाशिम अमला ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है। सर्रे की तरफ से उनका शुक्रिया।

लगाया था तिहरा शतक

हाशिम अमला ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो साउथ अफ्रीका का टेस्ट में पहला तिहरा शतक था। अमला ने अपनी इस पारी में 35 चौके जड़े थे। संन्यास की बात बताने के साथ ही अमला ने कहा कि ओवल के मैदान से उनकी काफी खास यादें जुड़ी हैं। वो पिछले साल सितंबर में सर्रे की तरफ से आखिरी बार मैदान में उतरे थे।

आपको बता दें कि हाशिम ने अपने 20 साल के करियर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 34,104 रन बनाए, जिसमें 9282 रन उन्होंने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट मैचों में बनाए थे। इस दौरान अमला ने 28 शतक भी जड़े। वहीं अगर केवल वनडे मैचों की बात करें तो अपने करियर में अमला ने 181 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 8113 रन बनाए, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। वहीं 44 टी20 मैचों में उन्होंने अपनी टीम के लिए 1277 रन जड़े हैं।

कोचिंग करियर में है अगला कदम

हाशिम का अगला कदम कोचिंग करियर में है। अमला पहले ही अपने कोचिंग करियर की भी शुरुआत कर चुके हैं। SA20 लीग में वो MI केप टाउन के बल्लेबाजी कोच भी हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि अमला साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच बनने की रेस में भी शामिल हो सकते हैं।

Tags: साउथ अफ्रीका, हाशिम अमला,