IPL ऑक्शन में 13.25 करोड़ मिलने के बाद इस खिलाड़ूी ने PSL को मारी ठोकर, अब सिर्फ आईपीएल में ही लेगा हिस्सा

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
आईपीएल 2023 (हैरी ब्रूक)

हैरी ब्रूक: आईपीएल 2023 फिलहाल भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पिछले महीने यानी दिसंबर में इस लीग के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई सारे कैप्ड अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगाई गई है. महंगे बाइक खिलाड़ियों में से एक इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रुपयों में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था.

वहीं अब इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेने निर्णय किया है. आपको बता दें की पाकिस्तान सुपर लीग में इंग्लैंड का ये खिलाड़ी लाहौर कलंदर के साथ खेलते हैं. पीएसएल 2022 में लाहौर की टीम ने खिताब अपने नाम किया था और इसमें इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खास भूमिका निभाई थी.

नहीं खेलने पीएसएल

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए जिस महंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं है बल्कि धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेलने का फैसला नहीं किया है और इसके लिए उन्होंने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है.

आपको बता दें की पीएसएल 2023 आईपीएल 2023 से पहले खेली जाने वाली है. पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होने वाला है. साल 2022 पाकिस्तान लीग की बात करें तो उन्होंने 264 रन जड़े थे और लाहौर कलंदर की ओर से खेलते हुए अहम योगदान दिया था.

साउथ अफ्रीका लीग से भी रहे बाहर

पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस लेने के साथ साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने साउथ अफ्रीका में हुई साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने इस लीग से भी अपना नाम वापस ले लिया है. आपको बता दें की हैरी ब्रूक द्वारा ऐसे किए जाने के पीछे की वजह उनका वर्क लोड है.

वर्क लोड को मैनेज करने और उसे कम करने के उद्देश्य से ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये निर्णय किया है. लेकिन इन सब के बीच आपको बता दें की हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में मौजूद होंगे और वो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपना दमखम दिखाते नज़र आएंगे.

हैरी ब्रूक का करियर ग्राफ

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 4 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 480 रन निकले हैं जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 3 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा हैरी ब्रूक टी20 फॉर्मेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं.

उन्होंने इस फॉर्मेट में 20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 371 रन जड़ा है. अब बात करें उनके कुल मिला कर घरेलू और इंटरनेशनल टी20 करियर की तो उन्होंने 99 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2432 रन जड़े हैं. इसके बाद बात करें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तो उन्होंने इसमें 3547 रन जड़े हैं, वहीं इसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं.

Tags: आईपीएल 2023, पीएसएल 2023, हैरी ब्रूक,