Women’s World Cup 2022: चलते मैच में छलके हरमनप्रीत कौर के आंसू, स्मृति मंधाना ने लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

By SM Staff On March 27th, 2022
हरमनप्रीत कौर

महिला विश्व कप 2022 (Women’s World Cup 2022) में बीच मैदान में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) रो पड़ी. आज हुए बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. इस हार के बाद भारतीय टीम का विश्व कप फाइनल खेलने क सपना टूट गया. मैदान में हुए कई भावुक पल कैमरे में कैद किए गए.

कप्तान मिताली राज ने आज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से भी गेंदबाजी करवाई जहाँ उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2 विकेट लिए. पर इसी बीच मैदान हरमनप्रीत का भावुक वीडियो सामने आया है.

बीच मैदान में छलके हरमनप्रीत के आंसू

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय महिला टीम की धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं हैं. हरमनप्रीत कौर ने 48 रन की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कप्तान मिताली राज ने उन पर भरोसा जताते हुए उनके हाथ में  गेंद थमाई. जिसपर हरमनप्रीत कौर पूरी तर खरी उतरीं.

लौरा वोल्वार्ड्टो जोकि दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रही थीं, उनको  80 रन पर आउट कर पवेलियन भेजते ही  कौर की आँखों में आंसू भर आए. जिसके बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कौर को गले से लगाया. हार जीत तो खेल का हिस्सा है. एक टीम जीतती है तो  दूसरी टीम को हारती है.

नो-बॉल ने किया भारत को सेमीफाइनल से बाहर

हरमनप्रीत कौर

दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया. अगर दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद नो-बॉल नहीं होती, तो इस मैच का तस्वीर ही कुछ और होती या यूं कहे कि भारत सेमीफाइनल में पहुँच जाता . भारतीय टीम की नो बॉल के चलते आखिरी पल में हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय महिला टीम की धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup 2022) के सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत कौर को गेंदबाजी करते हुए अक्सर नहीं  देखा जाता है. इस विश्व कप में कप्तान मिताली राज ने पहली दफा कौर से गेंदबाजी करवाई थी.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Tags: आईसीसी, महिला विश्व कप 2022, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,