Harmanpreet Kaur के करियर पर छाए काले बादल, लग सकता है बैन, करियर खत्म होने की आई नौबत?

By Sameeksha dixit On July 26th, 2023
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur: इन दिनों महिला क्रिकेट टीम का वक़्त अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है की टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बैन लगाया जा सकता है. वैसे तो हरमनप्रीत कौर इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन शायद अब वो एशियन गेम्स का हिस्सा ना हों. हरमनप्रीत कौर का गुस्से में स्टंप तोड़ना उन्ही को भारी पड़ गया है. बता दें की, अब हरमनप्रीत कौर के ऊपर तगड़ा बैन लग सकता है और उनको घर बैठना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं की आखिर उनके साथ अब क्या हो सकता है.

Harmanpreet Kaur बुरे वक़्त से गुज़र रहीं, आ सकता है ऐसा फैसला

मिली जानाकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले पर भड़क गईं थीं. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में स्टंप पर अपना बैट मार दिया था और स्टंप टूट गया था.

बांग्लादेश की कप्तान इस अपमान की वजह से अपने मुल्क वापस चल गई हैं. अब टीम इंडिया की शानदार कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है की उनके ऊपर दो महीने का बैन लगाया है.

ICC ने इन मामलों में कप्तान को पाया है गलत, अब लेगा सख्त फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ICC ने दो अलग-अलग मामलों में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को दोषी पाया और उन पर दो मैच का बैन लगाया गया है. ICC ने एक अधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया है उसमें कहा है की,

“पहली घटना विशेष रूप से तब हुई जब कौर ने भारत की पारी के 34वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्लिप में कैच आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से विकेटों पर प्रहार करके निराशा व्यक्त की. अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने’ से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.”

 

 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: हरमनप्रीत कौर को इस बड़ी रकम में खरीद कर मुंबई इंडियंस ने बनाया अपना कप्तान, वीमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

Tags: टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर,