हार्दिक-जडेजा के अलावा टीम इंडिया के पास ये दमदार खिलाड़ी है तीसरा ऑलराउंडर, जानिए कौन मचाने वाला है दुश्मनों की बैंड

By Sameeksha dixit On August 5th, 2023
हार्दिक-जडेजा

हार्दिक-जडेजा: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ ठीक-ठाक जा रहा है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों वो वापस बुला लिया है. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा का नाम शामिल है. टीम इंडिया का ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हुआ था. वैसे तो टीम ने दो सीरीज अपने नाम कर ली हैं. लेकिन टी 20 सीरीज का टीम इंडिया पहला मैच हार गई है. अब ऐसे में टीम का आगामी प्रदर्शन कैसा होने वाला है ये देखने लायक होगा. इसी के साथ आइए आपको बताते हैं की कौन होने वाला है टीम का तीसरा ऑलराउंडर.

हार्दिक-जडेजा के अलावा टीम के पास है ये आप्शन, आगामी वर्ल्ड कप में टीम मचा देगी कहर

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के पास इन दिनों बल्लेबाजों की कमी नहीं है. टीम इंडिया के पास बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं. वो बात अलग है की 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया मैच टीम हर चुकी है. लेकिन फिर भी हार्दिक-जडेजा जैसे प्लेयर टीम को मजबूती दे रहे हैं.

लेकिन टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को जिताने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी के सतह टीम इंडिया के दूसरे शानदार खिलाड़ी जडेजा की गहर वापसी हो गई है. बीते आईपीएल में सबही ने जडेजा का कमाल देखा था. अब बात हो रही है टीम के तीसरे ऑलराउंडर की.

तीसरे ऑलराउंडर की जगह ये खिलाड़ी बैठता है परफेक्ट, कोई नहीं ले कसता इसकी जगह

वैसे तो जब भी ऑलराउंडर (हार्दिक-जडेजा) की बात होती है तो टीम इंडिया के पास ऑलराउंडर के आप्शन होते हैं. किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर होना बहुत ही सहूलियत की बात है. टीम इंडिया इन दिनों दो ऑलराउंडर के साथ दमदार टीम बनी हुई है.

आगामी वर्ल्ड कप में टीम को कम से कम तीन ऑलराउंडर की ज़रूरत होने वाली है. इन तीन ऑलराउंडर में टीम इंडिया में इस तीसरे ऑलराउंडर के लिए टक्कर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के बीच है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से अश्विन-जडेजा की होगी छुट्टी, कंगारुओं को मात देने के लिए इन 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

Tags: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा भारतीय टीम,