IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने अपने इस कोच से किया था एक वादा, आज पंड्या पर महसूस कर रहे होंगे गर्व

By Twinkle Chaturvedi On May 30th, 2022
IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने अपने इस कोच से किया था एक वादा, आज पंड्या पर महसूस कर रहे होंगे गर्व

आईपीएल 2022 का सीजन अपने विनर से मिल चुका हैं। हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने 15वें सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को 7 विकटों से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। सीजन की शुरूआत से ही गुजरात टाइटंस सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई थी और अंत तक अपने काबिलियत और ठहराव को टीम ने संभाल कर रखा। हार्दिक ने अपने कोच से एक वादा किया था कि वो उनके बारे में अब से कुछ भी गलत नहीं सुनेंगें।

हार्दिक पंड्या ने अपने बचपन के कोच से किया था यह वादा

Wanted to Show at the Right Time What I Worked For: Hardik Pandya Says After Winning IPL 2022

कप्तान हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर और टीम को चैंपियन बनाकर सब को चौंका दिया हैं। हार्दिक ने अपने बचपन के कोच से एक वादा किया था कि वो कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं सुनेंगे। दरअसल बात तब की हैं जब हार्दिक पंड्या ने करन जोहर के शो कॉफी विद करन में महिलाओं को लेकर आपत्ति जनक बात कर दी थी। उनकी इस बात ने सभी को बहुत निराश किया था और इस कारण के चलते पंड्या को भारतीय टीम के कुछ मैचों से निलंबित भी कर दिया गया था।

लेकिन इसके बाद हार्दिक बहुत समझदार और मजबूत हो गए। उन्होने इस कंट्रोवर्सी के बाद अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह से वादा किया था- अब से वो कभी उनके बारे में नेगेटिव बात नहीं सुनेंगे। खुद हार्दिक के कोच जितेंद्र सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया हैं।

“उसने मुझसे कहा था कि कोच इसके बाद (कॉफी विद करन कंट्रोवर्सी) आप मेरे बारे में कोई नेगेटिव बात नहीं सुनोगे. उसने अपना वादा निभाया, आज उसके पिता को उस पर बहुत गर्व होगा.”

आईपीएल 2022 कमाल का सीजन रहा है हार्दिक पंड्या के लिए

IPL Final 2022 | 'Incredibly humble' Hardik Pandya wanted to learn as leader, reveals Gary Kirsten

हार्दिक पंड्या इस सीजन कमाल की कप्तानी करते हुए नज़र आए हैं। साथ ही में गेंद और बल्ले से भी हार्दिक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। हार्दिक ने इस सीजन 16 मैंचों में 400 से भी ज्यादा रन और 10 विकेटें अपने नाम किए हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे हैं। कल के फाइनल में राजस्थान के खिलाफ पंड्या ने 4 ओवर में तीन अहम विकटें चटकाई जिससे गुजरात बहुत मजबूत स्थिति में थी। हार्दिक पंड्या कल के फाइनल के हीरो रहे हैं।

 

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, कॉफी विद करन, गुजरात टाइटंस, भारतीय क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स, हार्दिक पंडया,