1144 रन एक सीजन में बनाने वाले खिलाड़ी से हार्दिक पांड्या पिलवायेंगे पानी, रनों की बारिश करने के बाद भी नहीं मिलेगा मौका

By Tanu Chaturvedi On January 27th, 2023
हार्दिक पांड्या (पृथ्वी शॉ)

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पहले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड टी20 में टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। वहीं हार्दिक पांड्या ने मैच को लेकर कुछ बातें भी कही हैं।

मैच से पहले शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के लिए कहा

टीम इंडिया के टी20 सीरीज की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने प्री मैच क्रॉन्फ्रेंस में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने शुभमन गिल के लिए कहा कि शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह पारी की शुरूआत करेंगे।

वहीं, पृथ्वी शॉ को लेकर हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया कि पृथ्वी शॉ को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा। शुभमन गिल ने काफी अच्छा किया है और वह पहले से टी20 टीम का हिस्सा हैं। शुभमन जिस तरह की पारी खेलता आ रहा है वही शुरुआत करेगा।  आगे हार्दिक ने कहा कि मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आता है। मैं कई सालों से नेट पर इसकी प्रैक्टिस करता हूं। पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत है तो उससे इतना अभ्यास नहीं करना पड़ता।

पृथ्वी शॉ के हाथ से गया मौका

पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी हैं। वह घरेलू मैच में काफी अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं। रणजी ट्रॉफी में तो शॉ ने 6 मैचों में 59.50 की औसत से 595 रन बनाए। हाल ही में उन्होंने असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ सनसनी मचाई थी। उस मुकाबले में शॉ ने 379 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में 10 मैचों में 332 रन बनाए। पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में कमाल प्रदर्शन किया है, वो तीनों फॉर्मेट में 1144 रन ठोक टीम इंडिया में वापस लौटे हैं। इसके बावजूद उन्हें टी20 सीरीज से बाहर किए जाने पर फैंस नाराज हैं।

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज टी20 सीरीज, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,