IND vs NZ: प्लेयर ऑफ द सीरीज हार्दिक पांड्या ने खुद के बजाय इन्हें दिया अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया सुपरस्टार

By Adeeba Siddiqui On February 1st, 2023
हार्दिक पांड्या

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आज यानी 1 फरवरी को तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने बाजी मारते हुए सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. वहीं जीत के बाद खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया.

हार्दिक पांड्या का बाद बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आज यानी 1 फरवरी को तीसरा और अंतिम मैच खेला गया जिसमें जीत भारत की हुई. वहीं इस सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कप्तान हार्दिक पांड्या को मिला. हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कहा,

मुझे जीत से कुछ फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ परफॉर्मेंस ऐसे रहे को असाधारण रहे. ये मैन ऑफ द सीरीज का खिताब उन सभी सपोर्टिंग स्टाफ को जाता है. वैसे तो मैं हमेशा ही ऐसा खेलता हूं. मैं वहीं करना चाहता हूं जो जरूरत होती है कुछ पहले से प्लान नहीं रहता है. अपनी कप्तानी में मैं चीजें सरल रखना चाहता हूं और हिम्मत बनाए रखना चाहता हूं.

मेरा सीधा सा रूल है, अगर मैं नीचे जाता हूं तो मैं अपनी शर्तों पर जाता हूं. चैलेंज लेने की बात हमने हमेशा की है. आज के इस मैच को मैं सामान्य बनाना चाहता था क्योंकि ये निर्णायक मैच था इसी सब के चलते हमने पहले बल्लेबाजी चुनी. मुझे उम्मीद है की हम अपने इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखेंगे.

IND vs NZ: सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज का आज आखिरी मैच खेला गया जिसमें भारत ने 2–1 की बढ़त के साथ शानदार जीत हासिल करी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

बात करें इस सीरीज के पहले मैच की तो बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद बात करें दूसरे टी20 की तो इसमें 15 रन जड़े. वहीं आज तीसरे मैच की बात करें तो उन्होंने 30 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी झटके. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन सामान्य रहा और हर मैच में वो टीम की हालत संभालते दिखे और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल हुआ.

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, हार्दिक पांड्या,