Hardik Pandya ने 2015 में किया था आईपीएल डेब्यू, आज लेते हैं इतनी मोटी रकम, जानिए सैलरी में आया कितना फर्क

By Deepansha kasaudhan On May 22nd, 2023
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार नहीं बल्कि कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। वह गुजरात आईपीएल की टीम के कप्तान है और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। बता दें कि गुजरात टाइटंस मौजूदा सीजन में भी टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है।

IPL 2023: खूबसूरती में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं Hardik Pandya की भाभी, उनकी तस्वीरें अब हो रही है वायरल

Hardik Pandya ने 2015 में किया था आईपीएल डेब्यू

अब तक टीम ने 11 मैचों में से 8 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की मुख्य भूमिका है। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था और हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तान बनते ही हार्दिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम लगातार टॉप पर है।

इसी बीच में हार्दिक पांड्या की सैलरी को लेकर चर्चा हो रही है। हार्दिक पांड्या की आईपीएल सैलरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हार्दिक पांड्या ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उस वक्त उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के लिए 10 लाख रुपए मिले थे। इसके बाद 2021 तक मुंबई इंडियंस का वह हिस्सा रहे है और इस दौरान उनकी सैलरी 11 करोड़ हो गई थी। बता दें कि गुजरात की टीम ने 2022 सीजन में उन्हें 15 करोड़ रूपए में साइन किया था। आईपीएल डेब्यू के बाद हार्दिक पांड्या की सैलरी 150 गुना बड़ी है।

Tags: आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, हार्दिक पांड्या,