IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में दिखेंगे हार्दिक पंड्या, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर पेश की अपनी दावेदारी

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में दिखेंगे हार्दिक पंड्या, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर पेश की अपनी दावेदारी

आईपीएल 2022 का सीजन अपने विनर से मिल चुका हैं। हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने 15वें सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को 7 विकटों से हराकर चमचमाती ट्राफी पर अपना कब्जा किया। सीजन की शुरूआत से ही गुजरात टाइटंस सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई थी और अंत तक अपने काबिलियत और ठहराव को टीम ने संभाल कर रखा। कप्तान हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर और टीम को चैंपियन बनाकर सब को चौंका दिया हैं। हार्दिक भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए बड़े विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं।

हार्दिक पंड्या होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान

IPL 2022 Playoffs, Qualifier 1: Hardik Pandya Thanks Family & Friends After Gujarat Beat Rajasthan to Book Spot in Final | GT vs RR | IPL 2022 News

आईपीएल 2022 के इस सीजन में बतौर कप्तान पहली बार उतरे थे हार्दिक इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडिंस की टीम का प्रतिनिधित्व किया हैं। आईपीेएल से पहले हर कोई उनके फॉर्म को लेकर बातें करता था। लेकिन इस सीजन गेंद और बल्ला दोनों से ही पंड्या अपना जादू दिखाते दिखें हैं। कप्तानी में पंड्या ने इस सीजन बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा हैं। गुजरात इस सीजन अपना पहला आईपीएल खेल रही थी। पहले सीजन में टीम को चैंपियन बनाकर हार्दिक ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने दावेदारी पेश की हैं।

आईपीएल में शानदार कप्तानी करने से हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के कप्तान के रूप में दिख सकते हैं। हार्दिक पंड्या 9 जून से साऊथ अफ्रीका के साथ शुरू होने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी नहीं कर रहे हैं उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई हैं। लेकिन आईपीएल के खत्म होने के बाद केएल राहुल से ज्यादा पंड्या कप्तानी के लिए ज्यादा अच्छे दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल में कमाल के फॉर्म में दिखे हैं हार्दिक पंड्या

IPL 2022: I Saved The Best For The Best - Hardik Pandya After Winning MoTM In The Final

हार्दिक पंड्या इस सीजन कमाल की कप्तानी करते हुए नज़र आए हैं। साथ ही में गेंद और बल्ले से भी हार्दिक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। हार्दिक ने इस सीजन 16 मैंचों में 400 से भी ज्यादा रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे हैं। कल के फाइनल में राजस्थान के खिलाफ पंड्या ने 4 ओवर में तीन अहम विकटें चटकाई जिससे गुजरात बहुत मजबूत स्थिति में थी। हार्दिक पंड्या कल के फाइनल के हीरो थे।

Tags: केएल राहुल, गुजरात टाइटंस, भारतीय क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया,