हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड में बस ड्रॉइवर को दिया बेहद अनोखा तोहफा, मामला जानकर आपकी भर आयेगी आंख

By Tanu Chaturvedi On November 27th, 2022
हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बने हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने एक बस ड्रॉइवर को एक गिफ्ट दिया। इस गिफ्ट के कारण बस ड्रॉइवर अब पैसे कमाकर अनाथ बच्चों की मदद करेगा। दरअसल, हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने बस ड्रॉइवर को अपनी साइन की गई जर्सी गिफ्ट की है।

अब इस बस ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिस पर कई यूजर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) से एक खास गिफ्ट पाकर बस ड्राइवर बेहद खुश हैं। यह ड्रॉइवर हार्दिक की जर्सी की बोली लगाने वाला है और उससे मिलने वाले पैसों से बच्चों की मदद करेगा।

क्यों खास है ये जर्सी

हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने जो जर्सी ड्रॉइवर की दी उसमें अन्य खिलाड़ियों के भी साइन हैं। इस वीडिय में बस ड्राइवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो 31 मार्च को इस जर्सी का ऑक्शन करेंगे और इससे मिले पैसों को अनाथ बच्चों के फाउंडेशन के लिए दान देंगे। इस बात को न्यूजीलैंड के इस ड्रॉइवर ने खुद वीडियो में कहा है।

यहां देखें ट्वीट वीडियो

न्यूजीलैंड के साथ भारत की ओर से हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया था। इस मैच में हार्दिक ने तीन सीरीज के मैच में 1-0 से जीत हासिल की। इस सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। तीसरा मैच हुआ, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी पूरी नहीं हो सकी, लिहाजा डीएलएस नियम के तहत दोनों टीम के स्कोर बराबर होने के कारण मैच टाई रहा था।

हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने इस सीरीज से पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी की शानदार साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड सीरीज, हार्दिक पांड्या,