Hardik Pandya का हार के बाद फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी के ऊपर फोड़ा हार ठीकरा

By Sameeksha dixit On August 4th, 2023
Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया का ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हुआ था. टीम इंडिया का ये दौरा बेहद ही ख़ास रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया टी 20 सीरीज इस वक़्त वेस्टइंडीज में खेल रही है.  टी 20 सीरीज अभी 13 अगस्त तक खेली जाएगी. बता दें की, पहला मैच टीम हार गई जिसके बाद से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं की उन्होंने क्या कहा है.

Hardik Pandya का बयान आया सामने, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सुना दी खरी-खरी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा है. टीम की इस हार के बादकप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा फूटा है.

कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है की,

“हम पीछा करने में सही ट्रैक पर थे. हमने कुछ गलतियां कीं जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ा. युवा टीम गलतियां करेगी. पूरे मैच के दौरान, हम खेल के नियंत्रण में थे जो सकारात्मक था. अच्छे चार मैच आने वाले हैं. टी20 क्रिकेट में, अगर आप विकेट खो देते हैं, तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, ठीक ऐसा ही हुआ. अभी चार मैच होने बाकी हैं.”

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह की रही है

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में टीम के सीनियर प्लेयर के नाम नहीं शमिल हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट और जडेजा का नाम भी है. बता दें की, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ऐसी रही है-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शर्मनाक हार के लिए हार्दिक पांड्या ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहाँ हाथ से निकला मुकाबला

Tags: टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज,