बीच मैदान पर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़, 14 साल बाद भज्जी ने कहा- “आज मैं शर्मिंदा हूं”

By Twinkle Chaturvedi On June 7th, 2022
बीच मैदान पर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़, 14 साल बाद भज्जी ने कहा- "आज मैं शर्मिंदा हूं"

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग हैं। हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) ने 2008 के आईपीएल में श्रीसंत (SREESANTH) को थप्पड़ मार दिया था। ये घटना पूरी दुनिया में कापी मशहूर हो गई थी। अब इस घटना के बारे में भज्जी ने कहा हैं कि वो शर्मिंदा हैं, वो श्रीसंत से फिर से माफी मांगते हैं। आईपीएल सिर्फ अपने खिलाड़ियों की वजह से ही बस चर्चा में नहीं रहता। मैदान के बीच दो खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद भी इस लीग को भारी चर्चा का विषय बना देते हैं।

हरभजन सिंह ने फिर सालों बाद श्रीसंत के साथ जो किया उसके लिए मांगी माफी

Top 5 Ugliest moments in IPL

आईपीएल का सबसे बड़ा विवाद साल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच दुआ था। जब किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे श्रीसंत को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीच मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद हरभजन सिंह पर एक लंबा प्रतिबंध लगा था।

हरभजन सिंह ने पहले भी कई बार अपनी गलती स्वीकार कर ली है और इस घटना के लिए माफी भी मांगी है। हाल ही में हरभजन और श्रीसंत दोनों ग्लांस लाइव फेस्ट में ‘पिच-एड बैटल विद विक्रम साथे’ में एक साथ दिखाई दिए, जहां पर हरभजन ने श्रीसंत को मारे थप्पड़ के बारे में बात करते हुए कहा-

“उस आईपीएल मैच में जो कुछ भी हुआ, वह गलत था। मेरी तरफ से यह गलत था। मैंने ऐसा करके गलती की। इसकी वजह से मेरे सहयोगी, मेरे अपने साथी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा कि मैंने ऐसा कुछ किया हैं।”

मुझे अपनी एक ही गलती सुधारनी हैं- हरभजन सिंह

Throwback: Take A Moment & Re-live The Time When Harbhajan Singh & Sreesanth Had A Huge Fight: Know What Happened | IWMBuzz

हरभजन सिंह ने 2008 में हुए उस घटना के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि मुझे अपने जीवन में एक ही गलती सुधारनी हैं और वो गलती है जो मैंने सालों पहले मैदान में की थी।

“आज ही नहीं, हर मंच पर कह चुका हूं कि अगर एक गलती सुधारनी है तो मैंने मैदान पर की थी, शायद वह गलती मैंने श्रीसंत से की थी। मोहाली में उस दिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. जब मैं उस घटना के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी।”

हालांकि अब दोनों खिलाड़ियो के बीच में चीजें काफी समान हैं। उस घटना के बाद साल 2011 में दोनें खिलाड़ी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते नज़र आए थे।

Tags: आईपीएल, एस श्रीसंत, भारतीय क्रिकेट टीम, हरभजन सिंह,