हनुमा विहारी एक हाथ से बल्लेबाजी करते हुए आए नजर, फिर से बने टीम के सुपरहीरो, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

By Tanu Chaturvedi On February 2nd, 2023
हनुमा विहारी

टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश की टीम के लिए कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी को उनकी 27 रनों की पारी के लिए फैंस तारीफ कर सलामी दे रहे हैं। हनुमा विहारी ने ललित मोहन के साथ 26 रनों की साझेदारी भी कर दी। आंध्र की टीम पहली पारी में 379 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन इतने कम रन होने के बाद भी सब उनकी तारीफ कर रहे हैं, आइए आपको बताते हैं इसकी वजह….

दर्द में भी की एक हाथ से बल्लेबाजी

टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने मैच के बीच दर्द में कराहते हुए भी बल्लेबाजी की। हनुमा विहारी ने कलाई टूटी होने के बावजूद बल्लेबाजी की। उनका दांया हाथ चोटिल था इसलिए उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। हनुमा विहारी ने इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए।

इससे पहले भी कर चुके हैं दर्द में बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2021 में सिडनी टेस्ट में हनुमा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी और वो दर्द से तड़प रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो बल्लेबाजी की थी। इस दौरान हनुमा ने 161 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने ये मैच ड्रॉ कराया। अंत में सीरीज टीम इंडिया ने ही जीती थी। टीम इंडिया के खिलाड़ी की इस पारी के लिए सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ऐसी है हनुमा का करियर

29 साल के हनुमा विहारी टीम इंडिया के लिए दाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। साल 2012 में उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। घरेलू मैच की बात करें तो वह आंध्र प्रदेश की टीम के लिए परफॉर्म करते हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Tags: रणजी ट्रॉफ, हनुमा विहारी,