IPL 2022: गुजरात टाइटंस इन 3 कारणों से बन सकती है आईपीएल 2022 की चैंपियन, जानिए कौन सी है यह वजहें 

By Shadab Ahmad On May 11th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है। अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अब तक अपने 11 मैच में से सिर्फ 3 मैच हारी है। 8 मैच की जीत के साथ गुजरात टाइंटस की टीम प्वाइंट्स टेबल में नबंर 2 पर है। क्रिकेट पंडितों का मानाना है कि गुजरात टाइटंस की टीम इस वर्ष की चैंपियन भी हो सकती है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगें कि 3 कौन से ऐसे कारण हैं जो हार्दिक पांडया की टीम को चैंपियंंस बना सकते हैं।

1-हार्दिक पांडया की शानदार कप्तानी

हार्दिक पांडया

टीम ने आईपीएल (IPL) के आगाज के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने असंभव जीत को अपने खेल के दम पर जीत में तब्दील किया है। इसमें टीम के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने अपनी सूझबूझ से टीम को हर समय संकट से निकाला है।

कप्तान हार्दिक पांडया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने के साथ बल्लेबाजी के फ्लाप होने पर खुद पारी को संभालकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इसके साथ ही कप्तान ने अपनी सूझबूझ से गेंदबाजों का प्रयोग भी सही समय पर किया है। इसका परिणाम यह रहा है कि टीम ने अब तक मैचों में शानदार सफलता अर्जित की है व आगे खिताब को भी जीत सकती है।

2- गुजरात टाइटंस की तेज गेंदबाजी आक्रामण में विविधता

हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) वाली गुजरात टाइंटस (GT) के खिताब इसलिए भी जीत सकती है कि टीम के गेंदबाजी में काफी विविधता है। एक ओर टीम के पास दाये हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज मो. शमी (MOHD SHAMI) हैं तो दूसरी ओर बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (PRADEEP SANGWAN) है।

इसके साथ लॉकी फग्यूर्सन अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं तो अल्जारी जोसेफ (ALZARI JOSEPH) हिट द टेक का इस्तेमाल कर विकेट गिराने में नहीं चुकते है। यह गेंदबाजी का संयोजन किसी भी टीम के लिए चुनौती बनकर खड़ा होता है। इस गेंदबाजी की विविधता के चलते अब तक टीम जीत रही है और अब खिताब पर भी कब्जा कर सकती है।

3-फिनिशर खिलाड़यों का लगातार अच्छा प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस (GT) ने अब तक 4 मैच ऐसे जीते हैं जिसमें वापसी की संभावनाएं बहुत कम थी। यह मैच सीधे फिनिशरों ने अपने दम पर टीम को जिताया है। इसमें एक मैच राशिद खान (RASHID KHAN) व राहुल तेवतिया की साझेदारी ने जिताया है। इसके अलावा राशिद खान (RASHID KHAN)  व राहुल तेवतिया (RAHUL TEVATIA) ने दो अलग अलग मैच जिताए हैं।

इसके अलावा डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने भी शानदार फिनिशर का रोल अब तक मैचों में अदा किया है। इसका परिणाम रहा है कि टीम को लगातार जीत मिली है। अब गुजरात टाइटंस टीम इन फिनिशरों के बेहतर करने से खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांडया,