ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कह गए बहुत बड़ी बात, कहा- ” हमारी औकत नहीं हम उन्हें खरीदे”

By Adeeba Siddiqui On November 25th, 2022
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हाल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हर दूसरा इंसान उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. उनकी तारीफों के पुल बांधने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव की तारीफों की झड़ी लगा दी है. ग्लेन मैक्सवेल से सूर्यकुमार यादव को लेकर सवाल किया गया की क्या वो सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं. इस सावल का जवाब मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया.

ग्लेन मैक्सवेल ने बांधे सूर्यकुमार के तारीफों के पुल

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने इस बयान के चलते मैक्सवेल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में घातक बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और टीम के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन किया था.

जिसके बाद वो तमाम दिग्गजों का आकर्षण बनते जा रहे हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 111 रनों को शतकीय पारी खेली वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य को चेज करने में असफल हुई और भारतीय टीम को 65 रनों से शानदार जीत मिली. उनकी इस घातक पारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा था. लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच (एरोन फ़िंच) को उसकी तस्वीर भेजी और कहा, ‘ये आदमी क्या कर रहा है? वो पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है!

दूसरों का स्कोर देखो और फिर वो 50 में 111 स्कोर करता है. मैंने अगले दिन पारी का रिप्ले देखा और ये शर्मनाक है कि वो हर किसी से बहुत बेहतर है. ये देखना लगभग कठिन है. वो हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है.”

बिग बैश में नहीं खरीदेंगे सूर्यकुमार यादव को

आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को दुनिया भर में किसी भी लीग में से सबसे ज्यादा धनराशि मिलती है. यहीं वजह है की दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का क्रेज कुछ ज्यादा ही है. वहीं बीसीसीआई का एक नियम है की की कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी घरेलू टी20 लीग का हिस्सा नहीं बन सकते.

इसी पर जब मैक्सवेल से सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग का हिस्सा बनाने की बात पूछी गई तो ग्लेन मैक्सवेल ने ये जवाब दिया. उन्होंने कहा,

“हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे, भले ही हमारे पास कितना भी पैसा हो. हमें सभी को बाहर करना होगा, पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो सहमत होंगे.”

Tags: ग्लेन मैक्सवेल, बिग बैश लीग, सूर्यकुमार यादव,