IPL 2022: गौतम गंभीर ने केएल राहुल को दे डाली अजीबोगरीब सलाह, कहा मुझे केएल राहुल की कप्तानी नहीं बल्कि बल्लेबाजी चाहिए

By Shadab Ahmad On March 23rd, 2022
गौतम गंभीर

आईपीएल (IPL)के 15 वें सीजन में पहली बार खेलने जा रही लखनउ सुपर जायंटस के मेंटॉर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बल्लेबाज केएल राहुल ज्यादा अहम हैं। पूरे आईपीएल (IPL में उनको अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। आइए जानते हैं क्योंं कही दिग्गज क्रिकेटर ने यह बात…..

आईपीएल में घातक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं केएल राहुल

केएल राहुल

आईपीएल (IPL)में  राहुल के अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। आईपीएल (IPL) के पिछले तीन सीजनों से वो अच्छे खासे रन बना रहे हैं। पिछले सीजन को छोड़ दिया जाए तो 2019 और 2020 के सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं। साथ ही वो पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स (PANJAB KINGS) के कप्तान के रूप में रहने के बाद कुछ विशेष नहीं कर पाए।

कुछ आलोचकों ने उनके कप्तान रहते धीमा खेलने का भी आरोप लगाया है। इस बार नई टीम लखनउ सुपर जायंटस (LSB) के कप्तान के रूप में हैं। लखनउ जायंटस (LSB)ने दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत की है जिसमें केएल राहुल की कप्तानी को लेकर कुछ अहम सुझाव दिए हैं।

केएल राहुल को दिग्गज क्रिकेटर ने यह दिया है सुझाव

पूर्व किकेटर गौतम गंभीर (GAUTAM GANBHIR)ने केएल राहुल को लेकर कहा है कि…..

आखिरकार कप्तान ही टीम का झंडाबरदार होता है और इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स में KL RAHUL ही मैदान के अंदर और बाहर नेतृत्व करेंगे। मेरे लिए, बल्लेबाज केएल राहुल ज्यादा अहम हैं, जो साथ में कप्तान भी है, बजाए कप्तान केएल राहुल के, जो बल्लेबाजी भी करता है।”

पूर्व गौतम गंभीर ने KL RAHUL को सलाह देते हुए कहा है कि…

“किसी भी कप्तान को खतरा उठाना सीखना चाहिए। मैं चाहूंगा कि राहुल रिस्क लें और जब तक आप नपे-तुले खतरे नहीं उठाते, आपको पता नहीं चलेगा कि आप सफल होगे या नहीं। साथ ही इस बार क्विंटन डी कॉक हमारे विकेटकीपर होंगे, इसलिए कीपिंग की जिम्मेदारी नहीं होने से वह (राहुल) खुलकर रह सकते हैं और अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी पर ध्यान लगा सकते हैं।”

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, गौतम गंभीर,