Gautam Gambhir की दरियादिली फिर से आई सामने, पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मुश्किल हालात में की बड़ी मदद

By Sameeksha dixit On May 10th, 2023
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: आईपीएल का सीजन चल रहा है. ऐसे में सबने देखा की विराट कोहली और गौतम गंभीर की लखनऊ के ग्राउंड पर कैसे लड़ाई हुई थी. दोनों की लड़ाई का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वैसे तो अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की दरियादिली देखने को मिली है. पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद की है.

Gautam Gambhir ने की ये मदद, जानिए क्या किया

बता दें की, भारत के पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने अपनी बीमार सास की समय पर मदद करने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को धन्यवाद दिया है. गेंदबाज़ राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया है की किस तरह गौतम गंभीर ने उनकी मदद मदद की है. राहुल का कहना है की ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी सास की हालत बहुत ज्यादा नाज़ुक हो गई थी.

राहुल शर्मा ने ट्वीटर पर गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है की,

 “पिछला महीना बहुत मुश्किल था. मेरी सास को ब्रेन हेमरेज हुआ था. उनकी हालत गंभीर थी. गौतम गंभीर पाजी और उनके पीए गौरव अरोड़ा का शुक्रिया, जिन्होंने इतनी मुश्किल घड़ी में मेरी मदद की. उन्होंने थोड़े समय में बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट और अस्पताल मुहैया कराया. सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है.”

 

राहुल शर्मा का टीम इंडिया के लिए एक वक़्त था ऐसा प्रदर्शन

जब राहुल शर्मा ने  गौतम गंभीर को धन्यवाद दिया तब वो एक बार चर्चा में आ गए. बता दें की, राहुल ने  राहुल ने 2011 और 2012 के बीच भारत के लिए 4 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले हैं.

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है. बता दें की, राहुल आईपीएल में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए नज़र आ चुके हैं. राहुल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वारियर्स इंडिया और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Yashasvi Jaiswal ने इस आईपीएल में दर्ज किया ऐसा रिकॉर्ड, जो कई दिग्गज क्रिकेटर भी सालो ले नहीं बना पाए

Tags: गौतम गंभीर, टीम इंडिया, राहुल शर्मा,