5 मौके जब मैदान पर ही पाकिस्तानी खिलाड़ियो से भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी, एक बार तो हुई जमकर गाली-गलौज

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
टीम इंडिया के खिलाड़ियो के वो 5 घटनाएं जब बीच मैदान पर ही पाकिस्तानी से भिड़ गए

टीम इंडिया: भारत पाकिस्तान के युद्ध की कहानियाँ तो काफी मशहूर हैं, भारत ने युद्ध के मैदान में ही नहीं क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को अच्छे से धुल चटाई हैं. इन दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता हैं, तो लगता हैं मानो दोनों देश आपस में भिड़ रहे हो. साथ ही दोनों ही टीमों के खिलाड़ी भी काफ़ी तंज माहौल में क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन यह मैच काफी रोमांचित करने वाले होते हैं.

आज हम लेकर आए हैं, भारत पाकिस्तान मैच की ऐसी ही 5 कहानी जो क्रिकेट के मैदान पर लाइव सबने देखी थी. इन 5 लड़ाई को क्रिकेट दुनिया की सबसे गर्म और काफी चर्चित लड़ाई भी माना जाता हैं.

1. गौतम गंभीर और कामरान अकमल

इन लड़ाई में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के गौतम गंभीर और कामरान अकमल का हैं. वर्ष 2010 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ़ एशिया कप के मुकाबले आमने सामने आई थी, एशिया कप के चौथे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया के सामने 268 का लक्ष्य रखा. ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए शानदार शुरुआत की जरूरत थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने मैच में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की.

इसी दौरान सईद अजमल (Syed Ajmal) द्वारा फ़ेंकी गई एक गेंद गंभीर के बैट के पास से निकलते हुए सीधे विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों में गयी और अकमल ने काफी जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने गंभीर को नॉट-आउट करार दिया. इसके थोड़ी देर बाद ड्रिंक्स ब्रेक के बीच इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गजब की बहस हुई बाद में अंपायर द्बारा इन दोनों खिलाड़ियों को अलग किया गया.

2. जावेद मियादाद और किरण मोरे

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली बात की जाए, 1992 वर्ल्ड कप की तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गये मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी बुरी रही और दो विकेट सिर्फ 17 रन पर ही गिर चूके थे. इसके बाद मैदान में उतरे जावेद मियादाद (Javed Miandad) और उन्होंने पारी को सँभालते हुए काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की.

इसी मैच में सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे थे, और उनकी की एक गेंद जावेद के बल्ले को बिना छुए विकेटकीपर किरण मोरे के दस्तानों में गयी. और उन्होंने अपील की, विकेट के लिए बार-बार अपील किये जाने पर जावेद का पारा चढ़ गया और वो टीम इंडिया के किरण मोरे से भिड़ गये. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली जिसके बाद मियादाद ने अंपायर से भी मोरे की शिकायत की. कुछ ही ओवर बाद एक और अपील किये जाने पर मियादाद काफी चिढ गये और पिच पर ही कूदते दिखें.

3. वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल

बात हैं, साल 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल (IND vs PAK) की जिसने भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने थी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी था.

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ आमिर सोहेल (Amir Sohail) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वेंकटेश प्रसाद की एक गेंद पर चौका जड़ा और उन्हें बल्ले से गेंद लाने का इशारा भी किया. उनका ऐसा इशारा ज्यादा उकसाने वाला था, लेकिन प्रसाद शांत रहे. इसके बाद अगली ही गेंद पर टीम इंडिया के वेंकटेश ने सोहेल को बोल्ड कर दिया और सोहेल को पवेलियन जाने का इशारा किया, यह करारा जवाब था सोहेल को.

4. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

इस श्रेणी में एक बार फिर, भारत के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का ही नाम आता है. यह बात साल 2007 की है, जब कानपुर में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वन-डे का मुकाबला खेला जा रहा था. इस वन-डे में टीम इंडिया के गंभीर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की एक गेंद पर रन लेने लिए दौड़ रहे गंभीर के रास्ते में अफरीदी टकरा गये और दोनों के बीच जोरदार बहस और गली गलोच देखने को मिली.

5 हरभजन सिंह, शोएब अख्तर

एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2010 के मुकाबले में भी दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस सामने आई एशिया कप के चौथे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा.

ऐसे में मैदान पर टीम इंडिया के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आए और उन्होंने शोएब अख्तर की एक गेंद को लॉन्ग-ऑन पर बाउंड्री के बाहर भेज दिया था. इससे शोएब अख्तर काफी नाराज़ दिखें, और उन्होंने हरभजन को बाउंसर्स मारने शुरू किए. मैच के अंत में जीत के बाद भी अख्तर हरभजन सिंह भज्जी को इशारा करते हुए नज़र दिखें थे.

READ MORE: Asia Cup 2022: एशिया कप शुरु होने से पहले बिखर रही पाकिस्तान की टीम, अब चोटिल होकर बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम

Tags: गौतम गंभीर, टीम इंडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, हरभजन सिंह,