गौतम गंभीर को आया बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ पर गुस्सा, इस युवा खिलाड़ी को लगातार इंग्नोर करना बनी वजह

By Adeeba Siddiqui On January 2nd, 2023
गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भले ही अब क्रिकेट की दुनिया से दूर हो चुके हैं लेकिन फिर भी इनका दिल दिमाग आज भी यही है. गौतम गंभीर क्रिकेट और क्रिकेटरों से जुड़े हर मुद्दे पर अपना बयान देते हैं और बुलंदी से अपनी आवाज उठाते हैं. एक बार फिर हाल में गौतम गंभीर भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई से नाराज़ हो गए हैं.

गौतम गंभीर की इस नाराजगी के पीछे की वजह ये है की गंभीर के मुताबिक भारतीय युवा खिलाड़ियों से ठीक तरह का बर्ताव नहीं किया जा रहा है और उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है. इस नाराजगी के पीछे की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं, जिन्हें काफी लंबे समय से चयनकर्तों द्वारा इग्नोर किया जा रहा है.

गौतम गंभीर को आया बीसीसीआई पर गुस्सा

भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया जा रहा है, यही बात है जो पृथ्वी शॉ को काफी नाराज़ कर रही है. गौतम गंभीर का मानना है की सिलेक्टर्स को और कोच को पृथ्वी शॉ से बात करना चाहिए.

हाल में भारत की श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हुई है जिसमें कई युवाओं को मौका मिला है. लेकिन एक बार फिर इसमें पृथ्वी शॉ को नजर अंदाज किया गया है. इस बात ने गौतम गंभीर के गुस्से को और हवा दे दी है.

कोच और सिलेक्टर्स को करना चाहिए मार्गदर्शन

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ साल 2019 में बड़ी समस्या में फेस थे. ये मुद्दा डोपिंग का था. गौतम गंभीर का मानना है की भारतीय चयनकर्ताओं को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से बात करनी चाहिए न कि इस तरह इग्नोर करना चाहिए जैसे पृथ्वी शॉ को किया जा रहा है.

इसी के साथ उन्होंने कहा की सिलेक्टर्स और कोच ही वो होते हैं जिनकी जिम्मेदारी होती है की वो खिलाड़ियों को सही राह दिखाए उनका मार्गदर्शन करें. गौतम गंभीर ने कहा,

‘कोच वहां पर क्यों हैं ? सेलेक्टर्स वहां पर क्यों हैं ? वो उस जगह पर केवल टीम का सेलेक्शन करने या थ्रो डाउन करने के लिए नहीं हैं बल्कि उनका काम खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करना भी है. आखिर में सेलेक्टर्स, कोच और मैनेजमेंट ही तो खिलाड़ियों की मदद करते हैं. हम सब जानते हैं कि पृथ्वी शॉ के पास कितनी प्रतिभा है. ऐसे में उनको सही ट्रैक पर लाया जाना चाहिए और मैनेजमेंट का काम यही होता है.’

पृथ्वी शॉ का टी20 करियर

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के टी20 करियर की बात करें तो अब तक इन्होंने अपने पूरे करियर में केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. ये मैच इन्होंने साल 2021 जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में इनके बल्ले से महज 1 रन निकले थे, वहीं इसके बाद से अब तक इन्हें एक भी टी20 मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है.

भारतीय चयनकर्ता इन्हें लागतार इग्नोर करते रहते हैं. लेकिन देखा जाए तो टी20 फॉर्मेट का अनुभव पृथ्वी शॉ के पास बखूबी है क्योंकि ये आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. अब तक आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने 63 मैच खेले हैं, जिनमें इनके बल्ले से 25.21 की औसत और 147.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 1588 रन निकले हैं.

Tags: गौतम गंभीर, पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई,