5 विदेशी खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का रह चुके हिस्सा, शायद ही याद होंगे आपको ये नाम !

By Satyodaya Media On July 29th, 2022
5 विदेशी खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का रह चुके हिस्सा, शायद ही याद होंगे आपको ये नाम !

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) आईपीएल (Indian Premier League) की सबसे सफल टीमों में से एक है। उन्होंने चार आईपीएल खिताब और दो बार चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। पिछले कुछ सालों में सीएसके ने उन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे।

हालाँकि चेन्नई को अक्सर सीनियर खिलाड़ियों पर पैसा लगाते हुए देखा गया है। जिससे टीम को उनके अनुभव का भरपूर फायदा मिलता है। टीम ने कई ऐसे विदेशी प्लेयर्स को भी अपने साथ जोड़ा था जिसका नाम अब शायद ही किसी को याद हो।

हालांकि, सभी खिलाड़ियों को खेलने के मौके नहीं मिले क्योंकि केवल 11 खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। लिस्ट में शामिल 5 खिलाड़ियों ने अपने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए हमे ये खिलाड़ी याद भी नहीं है. इसलिए हम आपको उनके बारें में बता रहे हैं.

1. जैकब ओरम

लिस्ट में पहले नंबर पर हैं न्यूजीलैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम (Jacob Oram)। इस खिलाड़ी ने चेन्नई के शुरुआती दो सीजनों में हिस्सा लिया था। जहाँ पर इस खिलाड़ी ने 15 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 13.25 के औसत से 106 रन बनाये. जबकि इस बीच उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किये थे.

जैकब ओरम ने न्यूजीलैंड के लिए 33 टेस्ट मैच 161 एकदिवसीय मैच और 36 टी20 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए उन्होंने बहुत ही शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके दिखाया और खुद को एक मैच विनर के रूप में साबित किया था.

आज के समय में शायद ही किसी को इस खिलाड़ी का नाम याद होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के अलाव इन्होने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेला है। हालाँकि वहाँ उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

2. सूरज रनदीव

श्रीलंका के स्पिनर सूरज रनदीव (Suraj Randiv) इस लिस्ट में नजर आ रहा है। ये भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए कई शानदार परियां खेली हैं। इसके साथ ही इन्होने आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। ये जिस सीजन में टीम का हिस्सा थे उस बार चेन्नई ने ख़िताब अपने नाम कर लिया था।

सूरज रनदीव ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मैच खेले हैं. जिसमें इन्होने 37.17 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने इस बीच 7.69 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे। इसके बाद उन्होंने कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। जिससे लोग उन्हें भूल भी चुके हैं।

रनदीव ने श्रीलंका की टीम के लिए 12 टेस्ट मैच में 43 विकेट लिए, एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में सूरज ने 31 मैच खेलकर 36 विकेट हासिल किये गये. टी20 में रनदीव ने 7 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 19.86 के औसत से 7 विकेट अपने नाम किये हैं।

3. बेन हिलफेनहास

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास (Ben Hilfenhaus) का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है। ये भी चेन्नई की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें बेन ने 2 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। जहा इन्होने अपना शानदार प्रदर्शन दिखने का भरपूर प्रयास किया था। हालाँकि दोनों सीजन में उनकी टीम फाइनल मुकाबले में हार गयी थी।

बेन हिल्फेनहास ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 21.77 की शानदार औसत से 22 विकेट अपने नाम किये हैं. इस बीच बेन की इकॉनमी रेट 7.73 का रहा था. उन्होंने इस बीच 2 मेडन भी फेंके थे.

हिलफेनहास ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 27 टेस्ट मैच में 99 विकेट, 25 एकदिवसीय मैच में 29 विकेट और 7 टी20 मैच में उन्होंने 17.89 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किया था। इन्होने आईपीएल में केवल चेन्नई के साथ ही दो बार हिस्सा लिया। इसके बाद वो आईपीएल में नजर नहीं आये।

4. जस्टिन केंप

दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जस्टिन केंप (Justin Kemp) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस खिलाड़ी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेला है।हालाँकि इन्होने केवल एक ही आईपीएल में हिस्सा लिया था। इसके बाद इन्होने कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया।

जस्टिन केंप ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 13 की औसत से 26 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में भी केंप ने 18 के औसत से 3 विकेट अपने नाम किये। इनका प्रदर्शन उतना कुछ खास देखने को नहीं मिल पाया था।

अफ्रीका के लिए जस्टिन केंप ने 4 टेस्ट मैच में 80 रन बनाये हैं और 9 विकेट हासिल किये है. 85 एकदिवसीय मैच में 1512 रन बनाये हैं और 32 विकेट भी लिए. टी20 में उन्होंने 203 रन बनाये हैं और गेंद से एक भी विकेट नहीं हासिल किया है।

5. स्कॉट स्टायरिस

लिस्ट में आखिरी नाम न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott styris) का है। ये भी चेन्नई की टीम के लिए खेल चुके हैं। स्कॉट ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन सीजनों में हिस्सा लिया था। जहा इन्होने तीन में से दो बार हार का सामना किया वही एक बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

स्कॉट स्टायरिस ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 18.71 के औसत से 131 रन बनाये. जबकि गेंद के साथ उन्होंने 34.5 के औसत से 8 विकेट अपने नाम किया था. इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.67 का रहा था.

न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट ने 29 टेस्ट मैच में 1586 रन बनाये और 20 विकेट लिए. 188 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 4483 रन बनाये और 137 विकेट भी हासिल किये. 31 टी20 मैच में उन्होंने 578 रन बनाये और 18 विकेट लिए.

Tags: आईपीएल, चेन्नई सुपर किंंग्स, जस्टिन केंप, जैकब ओरम, बेन हिलफेनहास, सूरज रनदीव,