वीरेंद्र सहवाग ने लियोनल मेसी के बहाने भारतीय सरकार को कर दिया ट्रोल, उड़ा रहे हैं भारतीय एथलीटो का मजाक

By Tanu Chaturvedi On December 20th, 2022
वीरेंद्र सहवाग

फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोलता है। इस वर्ल्ड कप में इस साल इंडिया की कोई भी टीम शामिल नहीं हुई थी। अर्जेन्टीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल जीत लिया। इस फाइनल का शोर भारत में भी खूब हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने इस पर शानदार मीम्स भी बनाया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

वीरेंद्र सहवाग ने किया ये ट्वीट

दरअसल, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खूब एक एक्टिव रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने लियोनल मेसी को लेकर ये ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में मेसी की पुलिस यूनिफॉर्म की पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट ती है जिसमें मेसी एक पुलिस अफसर की पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में ऊपर वीरेंद्र सहवाग ने कैप्शन लिखा है कि अगर मेसी का भारत में जन्म हुआ होता तो फाइनल में जीत के बाद मेसी को एक बड़ा रैंक का पुलिस अफसर बना दिया जाता और इसी के साथ मेसी का फोटो पुलिस यूनिफॉर्म में शेयर किया गया है।

क्रिकेट दिग्गजों को भारत में मिलता है ऐसा पद

इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई है कि भारत में अच्छे क्रिकेटर को अच्छा पद दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर को इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन की पदवी दी थी, एमएस धोनी को भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली है। हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, जबकि विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया है। वीरेंद्र सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है। टीम इंडिया के अच्छे खिलाड़ी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इन पोस्टों पर रहकर ही काम करते हैं। लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी।

Tags: टीम इंडिया, फीफा वर्ल्ड कप, लियोनल मेसी, वीरेंद्र सहवाग,