INDW vs ENGW: “रिटायर होने की अनुमति नहीं हैं”- झूलन गोस्वामी की अश्विसनीय गेंदबाजी देख फैंस हुए इमोशनल, कर दी यह मांग

By Twinkle Chaturvedi On September 18th, 2022

झूलन गोस्वामीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOEMN CRICKET TEAM)  इस वक्त इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) पर हैं जहां टीम टी20 सीरीज खेल चुकी हैं। जिसके बाद आज 18 सिंतबर से टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। जिसका पहला मैच सेंट्रल काऊंटी ग्राऊंड (CENTRAL COUNTY GROUND) में खेला जा रहा हैं।

इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 50 ओवरों में 227 रन ही बना पायी। भारतीय गेंदबाजों द्वारा आज कमाल का खेल देखने को मिला। खासकर झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) जिनका यह आखिरी दौरा हैं। उनके प्रदर्शन ने सोशल मीडिया में तूफान मचा दिया हैं।

झूलन गोस्वामी की जमकर हुई तारीफ

भारतीय महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) जिनका इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा हैं। इसके बाद उन्होने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है जिसे आज उन्होने एक बार फिर साबित किया हैं। आज झूलन ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन दिए और 1 विकेट चटकाई।

झूलन गोस्वामी ने अपने स्पेल में दो मेडन ओवर भी डालें और तो और उन्होने अपने पूरे स्पेल में टोटल 42 डॉट गेंदे फेंकी। झूलन ने आज अपने स्पेल में एक भी बाऊंट्री नहीं दी जो की कमाल हैं। झूलन का यह शानदार प्रदर्शन सोशल मीडिया में आग लगा रहा हैं। फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया और झूलन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

Tags: झूलन गोस्वामी, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर,