IND vs HK: “अच्छे खिलाड़ी होते हुए भी उनको बिठाना हैं”- भारत की प्लेइंग 11 देख चकरा गया फैंस का दिमाग, बीसीसीआई को दे डाली यह नसीहत

By Twinkle Chaturvedi On August 31st, 2022
IND vs HK: "अच्छे खिलाड़ी होते हुए भी उनको बिठाना हैं"- भारत की प्लेइंग 11 देख चकरा गया फैंस का दिमाग, बीसीसीआई को दे डाली यह नसीहत

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का चौथा मुकाबला  भारत (INDIA) और हांगकांग के बीच 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा हैं। हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया हैं। भारतीय टीम आज एक बदलाव के साथ नजर आ रही हैं। हार्दिक पांड्या की जगह आज ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिली हैं। इंडिया की यह प्लेइंग देख फैंस भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

 प्लेइंग 11 देख सोशल मीडिया में फैंस ने मचाया बवाल

भारत ने पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर टॉप-4 की ओर कदम बढ़ाया था। आज इंडिया हांगकांग को हराकर टॉप-4 में अपनी जगह सील करने के इरादे से उतरती नजर आएगी। भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (RISHABH PANT)  जो पिछले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। आज उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में जगह मिली हैं।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के लोड को कम करने के लिए मैनेजमेंट द्वारा ये फैसला लिया गया हैं। लेकिन हार्दिक के प्लेइंग 11 में ना होने से फैंस नाराज नजर आ रहे हैं। भारत की प्लेइंग 11 देख फैंस भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का मानना हैं कि हार्दिक की जगह पर दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए था। फैंस ने सोशल मीडिया में बीसीसीआई को टीम में चेंज के लिए नसीहत दे डाली हैं।

यहां देखें ट्वीट

 

Tags: ऋषभ पंत, एशिया कप 2022, भारत बनाम हांगकांग, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,